New Delhi: बढ़ते कोरोना महामारी के बीच भारत के लिए राहत की खबर सामने आयी है. जी हां भारत को जल्द ही तीसरी कोविड वैक्सीन मिल सकती है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी एक्सपर्ट कमिटी की मंजूरी मिल गई है.
सोमवार को वैक्सीन मामले की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने रूस की स्पुतनिक वी को मंजूरी दे दी है. यानी अब भारत में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
बताते चलें कि भारत में स्पुतनिक वी हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ट्रायल किया है और उसी के साथ प्रोडक्शन चल रहा है. ऐसे में वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भारत में वैक्सीन की कमी को लेकर शिकायत कम हो सकती है.
फिलहाल भारत में दो वैक्सीन
फिलहाल देश में दो कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का देश में उपयोग किया जा रहा है.