Search

भारत मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल हैक, हो रही एनएफटी ट्रेडिंग

New Delhi : भारत मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इसका प्रोफाइल फोटो भी रिक्त नजर आ रहा है. हैकर्स ने इसे हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी है. इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा है, जो एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा है. मौसम विभाग का कहना है कि इसे दोबारा हासिल करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसमें संदेश लिखा दिख रहा है- बीन्ज ऑफिशियल कलेक्शन के सामने आने के मौके पर हमने अगले 2 घंटे के लिए कम्युनिटी के सभी सक्रिय एनएफटी ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है. इस हैंडल से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं और लोगों को मेंशन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक हैकर्स ने किसी तरह का आपत्तिजनक ट्वीट नहीं किया है. इस पर लोगों को मेंशन करके ट्वीट किए जा रहे हैं. इसमें एक मोशन ग्राफिक्स भी पोस्ट किया गया है, जिसके साथ बीन्ज की वेबसाइट भी दी गई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/er.jpg"

alt="" width="470" height="483" />

यूपी सीएम कार्यालय का ट्विटर हैंडल भी हुआ था हैक

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया था. इसे करीब 29 मिनट के लिए हैक किया गया था. इस दौरान हैकर्स ने कई ट्वीट डिलीट कर दिए थे. इसके बाद कुछ समय के लिए अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था. बाद में इस पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया था. अगले दिन शनिवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. इस ट्विटर हैंडल को करीब 40 लाख लोग फॉलो करते हैं. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-igs-instructions-regarding-ram-navami-do-not-spoil-the-atmosphere-at-any-cost/">रांची

: रामनवमी को लेकर आईजी का निर्देश, किसी कीमत पर ना बिगड़े माहौल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp