Search

फोर्ब्स की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन

New York : फोर्ब्स की दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट से भारत के बाहर होने की खबर है. साल 2025 की इस नयी सूची में टॉप 10 में नंबर वन पर अमेरिका है. सबसे अंतिम 10वें नंबर पर इजरायल का नाम है. वैसे भारत को टॉप 10 से बाहर रखने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. हालांकि फोर्ब्स के अनुसार वह रैंकिंग जारी करते समय देशों को कई पैरामीटर की कसौटी प परखता है.

भारत को टॉप 10 से बाहर रखने का औचित्य समझ से परे  

जानकारों का कहना है कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला और चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत के साथ पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश भारत को टॉप 10 से बाहर करने का औचित्य समझ से परे है. अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों ने अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है, जबकि भारत जैसी उभरती हुई ताकत को बाहर करने की वजह से फोर्ब्स आलोचकों के निशाने पर है.

क्या है फोर्ब्स की रैंकिंग की पद्धति

फोर्ब्स के अनुसार यूएस न्यूज की ओर से पावर सब-रैंकिंग पांच विशेष विशेषताओं से इक्वली वेटेज एवरेज ऑफ स्कोर पर आधारित है. यह किसी देश की शक्ति को दर्शाती हैं. इनमें कई प्वॉइंट शामिल हैं. वे प्वॉइंट हैं एक नेता,आर्थिक प्रभाव,राजनीतिक प्रभाव,मजबूत अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन, और एक मजबूत सेना.जानकारी दी गयी है कि रैंकिंग मॉडल को BAV ग्रुप ने तैयार किया है. BAV ग्रुप ग्लोबल मॉर्केटिंग कम्यूनिकेशन कंपनी WPP की एक यूनिट है. इस रिसर्च टीम का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया.

दूसरे पर चीन, रूस तीसरे नंबर पर, दसवें नंबर पर इजरायल

2025 के दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देश में अमेरिका 30.34 ट्रिलियन डॉलर(आबादी 34.5 करोड) की अर्थव्यस्था के साथ पहले नंबर पर है. चीन 19.53 ट्रिलियन डॉलर (आबादी 141.9 करोड) की अर्थव्यस्था के साथ दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर 2.2 ट्रिलियन डॉलर(आबादी 14.4 करोड) के साथ रूस है. चौथे नंबर पर यूके 3.73 ट्रिलियन डॉलर(आबादी 6.91 करोड) है, पांचवे नंबर पर जर्मनी 4.92 ट्रिलियन डॉलर (आबादी 8.45 करोड) है. छठे नंबर पर दक्षिण कोरिया 1.95 ट्रिलियन डॉलर (आबादी 5.17 करोड़ ) है. सातवें नंबर पर फ्रांस 3.28 ट्रिलियन डॉलर(आबादी 6.65 करोड) है. आठवें नंबर की बात करें यहां जापान 4.39 ट्रिलियन डॉलर (आबादी 12.37 करोड़ ) काबिज है. नवें नंबर पर सऊदी अरब 1.14 ट्रिलियन डॉलर (आबादी 3.39 करोड़ ) है. दसवें नंबर पर इजरायल 550.91 बिलियन डॉलर (आबादी 93.8 लाख) है.  

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp