Advertisement

भारत-पाक तनाव : विदेश मंत्री की सुरक्षा में अब बुलेटप्रूफ कार भी शामिल

New Delhi :  भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा और कड़ी करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय (MHA) ने उनके काफिले में एक बुलेटप्रूफ वाहन शामिल किया है. इसके अलावा दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास की सुरक्षा भी और कड़ी कर दी गयी है. सूत्रों के अनुसार, हालिया खुफिया रिपोर्ट और खतरों के मूल्यांकन के बाद यह निर्णय लिया गया है. https://twitter.com/PTI_News/status/1922500679148397041

अक्टूबर 2024 में Z श्रेणी की मिली थी सुरक्षा बता दें कि अक्टूबर 2024 में एस. जयशंकर की सुरक्षा Y से बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गयी थी. तभी से CRPF ने उनकी सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस से लेकर खुद संभाल लिया था. वर्तमान में करीब 33 सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा में हर समय तैनात रहते हैं. VIP सुरक्षा में शामिल अन्य नाम CRPF इस समय देश की कुल 210 हस्तियों को VIP सुरक्षा कवर देती है, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. जानें क्यों बढ़ानी पड़ी जयशंकर की सुरक्षा 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 25 पर्यटक समेत 26 लोग मारे गये थे. इस हमले के जवाब में 7-8 मई की रात भारत ने `ऑपरेशन सिंदूर` चलाया था. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, जिसके चलते सीमाओं पर तनाव और अधिक बढ़ गया. ऐसे में विदेश मंत्री, जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की कूटनीतिक आवाज हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गयी है. सरकार का मानना है कि एस. जयशंकर की सुरक्षा को मजबूत करना, न केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक स्थिरता के लिए भी जरूरी है.