Search

तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था मामले में भारत 193 देशों में 164वें नंबर पर, पांच साल पहले हम थे अग्रणी

Lagatar Desk तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के मामले में भारत अब दुनिया के 193 देशों में 164वें नंबर पर आ गया है. यह चौंकाने वाली खबर है. पर मेन स्ट्रीम मीडिया के लिये यह पहले पन्ने की खबर नहीं है. आश्चर्यजनक यह है कि पांच साल पहले भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के मामले में सबसे आगे चल रही थी. अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 ट्रीलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला देश बनाने का सपना दिखाया था. मोदी समर्थक और मीडिल क्लास इस खराब हालात पर भी गर्व कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- क्या">https://lagatar.in/can-the-path-of-disinvestment-boost-indias-economy/27415/">क्या

विनिवेश की राह भारत की अर्थव्यवस्था को उबार सकती है?
प्रोफेसर कॉशिक बसु ने एक दिन पहले अपने ट्विट में यह जानकारी दी है. प्रोफेसर बसु विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री हैं. अभी वह अमेरिका की कॉरनेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा हैः “पांच साल पहले भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के हिसाब से दुनिया के देशों के सामने अग्रिम कतार में था. आज हम दुनिया">https://statisticstimes.com/economy/countries-by-projected-gdp-growth.php">दुनिया

के 193 देशों में 164वें नंबर” 
 हैं. इसे भी पढ़ें- वित्त">https://lagatar.in/there-will-be-a-30-decline-in-fy-2020-21-not-11economist-arun-kumar/23361/">वित्त

वर्ष 2020-21 में 30 फीसदी की रहेगी गिरावट,11 नहीं : अर्थशास्त्री अरुण कुमार
प्रोफेसर बसु अपने ट्विट के साथ स्टेटिस्टक टाईम्स की एक खबर का लिंक भी शेयर किया है. जिसके मुताबिक गुयाना की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से 26.21 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. इसके बाद दक्षिणी सुदान, बंग्लादेश व इजिप्ट का नंबर आता है. इन तीनों देशों की अर्थव्यवस्था क्रमशः 4.11, 3.80 व 3.55 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. दुनिया में सिर्फ चार ही देश हैं, जिसकी अर्थव्यवस्था तीन प्रतिशत से ज्यादा दर से बढ़ रही है. 26 देशों की अर्थव्यवस्था में पॉजिटिव ग्रोथ है. जिसमें से 12 देश एशिया और अफ्रिका के हैं. 193 देशों में से 167 देशों की अर्थव्यवस्था में निगेटिव ग्रोथ है. ये 167 देश वह हैं, जो दुनिया के 79 प्रतिशत अर्थव्यवस्था माने जाते हैं. जिनकी कुल वैल्यू 66 ट्रिलियन डॉलर है. इसे भी देखें-    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp