विनिवेश की राह भारत की अर्थव्यवस्था को उबार सकती है?
प्रोफेसर कॉशिक बसु ने एक दिन पहले अपने ट्विट में यह जानकारी दी है. प्रोफेसर बसु विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री हैं. अभी वह अमेरिका की कॉरनेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा हैः “पांच साल पहले भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के हिसाब से दुनिया के देशों के सामने अग्रिम कतार में था. आज हम दुनिया">https://statisticstimes.com/economy/countries-by-projected-gdp-growth.php">दुनियाIndia is now the 164th fastest growing nation in the world, among 193. Given that India was among the absolute front runners till 5 years ago this is shocking. It is the duty of all who care for India to drop other things & focus on this record reversal. https://t.co/WsJaps6cvP
">https://t.co/WsJaps6cvP">https://t.co/WsJaps6cvP
— Kaushik Basu (@kaushikcbasu) February">https://twitter.com/kaushikcbasu/status/1360983507066118146?ref_src=twsrc%5Etfw">February
14, 2021
के 193 देशों में 164वें नंबर” हैं. इसे भी पढ़ें- वित्त">https://lagatar.in/there-will-be-a-30-decline-in-fy-2020-21-not-11economist-arun-kumar/23361/">वित्त
वर्ष 2020-21 में 30 फीसदी की रहेगी गिरावट,11 नहीं : अर्थशास्त्री अरुण कुमार प्रोफेसर बसु अपने ट्विट के साथ स्टेटिस्टक टाईम्स की एक खबर का लिंक भी शेयर किया है. जिसके मुताबिक गुयाना की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से 26.21 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. इसके बाद दक्षिणी सुदान, बंग्लादेश व इजिप्ट का नंबर आता है. इन तीनों देशों की अर्थव्यवस्था क्रमशः 4.11, 3.80 व 3.55 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. दुनिया में सिर्फ चार ही देश हैं, जिसकी अर्थव्यवस्था तीन प्रतिशत से ज्यादा दर से बढ़ रही है. 26 देशों की अर्थव्यवस्था में पॉजिटिव ग्रोथ है. जिसमें से 12 देश एशिया और अफ्रिका के हैं. 193 देशों में से 167 देशों की अर्थव्यवस्था में निगेटिव ग्रोथ है. ये 167 देश वह हैं, जो दुनिया के 79 प्रतिशत अर्थव्यवस्था माने जाते हैं. जिनकी कुल वैल्यू 66 ट्रिलियन डॉलर है. इसे भी देखें-

Leave a Comment