Lagatar Desk : भारत के लिए उच्च शिक्षा के मोर्चे पर अच्छी खबर है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2026 में भारत के 9 विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 700 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इनमें आईआईटी दिल्ली 205वें स्थान के साथ लगातार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना हुआ है. मंगलवार को जारी हुई इस रैंकिंग के अनुसार, 100 से अधिक भारतीय संस्थान सूची में शामिल हुए हैं, जिससे वैश्विक प्रतिनिधित्व के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है.
QS sustainability rankings 2026: 9 Indian universities in top 700; India placed 4th globally in representation
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/ixiVTPqCm1#QSSustainabilityRankings #IndianUniversities pic.twitter.com/Pkk0tlWERI
भारत के कई विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन बेहतर
वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल 103 भारतीय संस्थानों में से 32 ने अपनी रैंकिंग सुधारी है. जबकि 15 ने पिछले वर्ष की अपनी रैंकिंग बरकरार रखी. वहीं 30 संस्थानों की रैंकिंग गिरी है. क्यूएस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस साल कई भारतीय संस्थानों ने अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन रैंकिंग हासिल की है.
टॉप 700 में शामिल भारतीय विश्वविद्यालय
- - IIT दिल्ली : 205
- - वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी : 352
- - IIT रुड़की : 352
- - शूलिनी यूनिवर्सिटी : 522
- - लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी : 544
- - पंजाब यूनिवर्सिटी : 569
- - बनारस हिंदू विश्वविद्यालय : 594
- - NIT राउरकेला : 652
- - IIT BHU वाराणसी : 672
- - UPES : 682
क्यूएस की CEO जेसिका टर्नर ने कहा कि भारतीय संस्थान ज्ञान विनिमय और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थान जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
दुनिया की शीर्ष यूनिवर्सिटी
2026 की रैंकिंग में स्वीडन का लुंड यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है. टोरंटो यूनिवर्सिटी, जो पिछले दो सालों से दुनिया का टॉप यूनिवर्सिटी थी, अब दूसरे स्थान पर आ गई है.
उसके बाद यूके का यूसीएल है, जो पांचवें से सीधे तीसरे स्थान पर आ गया है. इस बार रैंकिंग में 2,000 विश्वविद्यालय शामिल हुए, जबकि पिछले संस्करण में यह संख्या 1,750 थी.
किस देश के कितने यूनिवर्सिटी ने बनाई जगह
- - अमेरिका : 240
- - चीन : 163
- - ब्रिटेन : 109
- - भारत : 103
- - फ्रांस : 76
भारत से इस बार 26 नए संस्थानों ने पहली बार रैंकिंग में जगह बनाई है.
भारतीय संस्थानों की उपलब्धियां
भारत के 15 आईआईटी में से 6 ने पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया है. आईआईटी दिल्ली उन छह आईआईटी में से एक है, जिन्होंने तीन साल पहले प्रारंभिक रैंकिंग के बाद से उल्लेखनीय प्रगति की है.
- - IIT दिल्ली और IIT खड़गपुर रोजगारपरकता (Employability) में दुनिया के टॉप 100 में शामिल हैं. IIT दिल्ली 93वें और IIT खड़गपुर 96वें स्थान पर है.
- - दिल्ली विश्वविद्यालय ज्ञान विनिमय (Knowledge Exchange) में 27 स्थान उछलकर 94वें स्थान पर पहुंच गया है.
- - IIT बॉम्बे पर्यावरणीय प्रभाव सूचकांक में दुनिया में 100वें स्थान पर है.
- - IIT खड़गपुर पर्यावरणीय स्थिरता में दुनिया के टॉप 50 में 49वें स्थान पर है.
- - दिल्ली विश्वविद्यालय शासन (Governance) सूचकांक में भी 31 स्थान सुधार कर 187वें स्थान पर पहुंचा है.
पर्यावरण शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन
भारत के लगभग आधे विश्वविद्यालयों ने इस वर्ष पर्यावरण शिक्षा सूचकांक में सुधार किया है. 9 विश्वविद्यालयों ने इसमें 84 से अधिक अंक हासिल किए हैं, जो उनकी मजबूत पर्यावरण एवं जलवायु विज्ञान शिक्षण क्षमता को दर्शाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment