Search

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग पर भारत गंभीर, विशेषज्ञ अगले हफ्ते करेंगे समीक्षा

New Delhi :  यूरोप के कुछ देशों में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना">https://lagatar.in/pahan-sammelan-on-14-march-in-morhabadi-sarna-committee-inspected-the-convocation-pavilion/37123/">कोरोना

वैक्सीन लेने के बाद ब्लड">https://lagatar.in/cm-hemant-said-to-fight-malnutrition-a-nutritional-garden-will-be-built-in-5-lakh-houses/37129/">ब्लड

क्लॉट की शिकायत मिलने की खबर को भारत ने गंभीरता से लिया है. भारत अगले हफ्ते इसकी समीक्षा करेगा. वैक्सीन लेने के बाद ऐसी शिकायतें डेनमार्क, नॉर्वे, आइसलैंड और थाईलैंड में मिलीं. इन देशों ने अस्थायी रूप से दवा के साथ टीकाकरण पर रोक लगा दी है. हालांकि इसपर अभियान में शामिल शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि भारत में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. इसे भी पढ़ें : SSP">https://lagatar.in/ssp-inaugurates-three-police-aid-centers-will-keep-an-eye-on-the-activities-of-criminals/37137/">SSP

ने तीन पुलिस सहायता केंद्र का किया उद्घाटन,अपराधियों की गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर

वैक्सीन से भारत में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया

देश के कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान में शामिल शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के मामले में भारत में ब्लड क्लॉटिंग जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने ये भी कहा कि वैक्सीनेशन के बाद के साइड इफेक्ट की गहन समीक्षा अगले हफ्ते की जाएगी. एनके कोविड -19 पर नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य अरोड़ा ने बताया कि “हम सभी प्रतिकूल घटनाओं, विशेष रूप से गंभीर मौतों और अस्पताल में भर्ती होने जैसी प्रतिकूल घटनाओं को देख रहे हैं. चिंता की कोई बात सामने आएगी तो हम इसकी जानकारी देंगे. अरोड़ा ने कहा कि भारत में प्रतिकूल घटनाओं की संख्या के रूप में चिंता का कोई तत्काल मुद्दा नहीं है. हम रक्त के थक्के के किसी भी मुद्दे को देखने के लिए इन पर फिर से विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल तक 59 या 60 मौतें हुई थीं, और वे सभी संयोग थे. 16 मार्च को शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के 56वें दिन 12 मार्च को 20 लाख (20,53,537) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई थी. यह अबतक का सबसे अधिक एकल दिवस टीकाकरण प्रशासन है. वहीं, 8 राज्यों में 74 प्रतिशत खुराकों के लिए जिम्मेदार है, जिसमें 3.3 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है.

भारत में 24,882 ताजा कोविड -19 के मामले सामने आए हैं

अब तक 2.82 करोड़ से अधिक खुराक प्रशासित किए गए हैं. भारत अपने सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवाक्सिन का उपयोग कर रहा है. भारत का कुल सक्रिय कैसियोलाड 2.02 लाख है. पिछले 24 घंटों में 24,882 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शनिवार को 24,882 ताजा कोविड -19 संक्रमण दर्ज किए गए, जो इस साल का अब तक का सबसे अधिक, 1,2,33,728 कैसिनोड है. यह पिछले 83 दिनों में उच्चतम दैनिक वृद्धि भी है. 20 दिसंबर को 26,624 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. इसे भी पढ़ें : अप्रैल">https://lagatar.in/the-price-of-tv-will-increase-from-april-the-price-may-increase-by-3-thousand/37142/">अप्रैल

से बढ़ जायेगी टीवी की कीमत, 3 हजार बढ़ सकते हैं दाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp