Search

भारत ने पाकिस्तान का F-16 मार गिराया, S-400 ने 8 मिसाइलों को नाकाम किया

NewDelhi : जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आयी है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है. जब पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी भारतीय रडार और फाइटर जेटों ने  समय रहते एफ-16  को निशाना बना लिया. सूत्रों के  अनुसार एफ-16 नियंत्रण रेखा (LoC) के पास केजी टॉप क्षेत्र में घुसने की तैयारी कर रहा था. #WATCHhttps://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH

style="color: #7b7b7b; font-style: italic;"> | Sirens being heard in Akhnoor, Jammu and Kashmir जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागे जाने की सूचना है. सांबा  सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा भारी गोलाबारी की जा रही है. जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया है, यहां सायरन बज रहे हैं. जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं. सतवारी कैंप पर हमले की खबर है. कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है.  जानकारी के अनुसार भारत की S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया है. जम्मू के कई इलाकों में ड्रोन देखे गये हैं.  धमाके की आवाज के बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट है. जम्मू के साथ ही सांबा, आरएसपुरा, अखनूर में भी ब्लैकआउट है. जम्मू में अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब के पठानकोट पर भी पाकिस्‍तान की तरफ से आज हमला बोला गया. पठानकोट में भारतीय वायुसेना का ऐयरबेज है. खबर है कि एयरबेज पर पाकिस्‍तानी आर्मी की तरफ से भारी गोलीबारी की जा रही है. लगातार धमाकों की अवाजें सुनाई दे रही है.  जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने पोस्ट कर कहा कि जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट है.  जोरदार धमाके-बमबारी, गोलाबारी या मिसाइल हमले की आशंका है.. चिंता न करें. बहादुर भारतीय सशस्त्र बल हमारे साथ हैं. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-is-a-home-for-terrorists-it-called-osama-a-martyr-foreign-ministry/">पाकिस्तान

आतंकवादियों का घर, ओसामा को शहीद कहा था : विदेश मंत्रालय
Follow us on WhatsApp