कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार से विरोध करने की मांग की है. कांग्रेस पार्टी ने उम्मीद जताई है कि भारत आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की ओर दिये जाने वाली इस सहायता का जम कर विरोध करेगा. इस क्रम में जयराम रमेश ने IMF के एक कैलेंडर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें दर्शाया गया है कि 9 मई को IMF का बोर्ड पाकिस्तान के लोन पर चर्चा करेगा. पीटीआई के अनुसार कैलेंडर में एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी के तहत पहली समीक्षा, परफॉर्मेंस क्राइटेरिया में बदलाव का अनुरोध और रेसिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी` के तहत व्यवस्था का अनुरोध शामिल है. इससे पहले कांग्रेस ने पिछले गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में करवाया गया हमला हमारे देश के मूल्यों पर सीधा हमला है. पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मौके आए हैं, जब पाकिस्तान IMF की ब्लैकलिस्ट में आते-आते बच गया है, लेकिन फिर भी उसे जीवनदान मिलता रहा है. जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस चाहती है कि भारत, पाकिस्तान को मिलने वाली इस आर्थिक मदद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करे. कि IMF का रेसिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी...एक ऐसा तरीका है जिससे गरीब देशों को जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से निपटने में मदद मिलती है. लेकिन, कांग्रेस को लगता है कि पाकिस्तान को इस तरह की मदद नहीं दी जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gave-a-free-hand-to-all-three-forces-to-eliminate-terrorism/">पीएमThe IMF has just announced that its Executive Board is meeting on May 9th, 2025 to consider Pakistan`s request for a new $1.3 billion loan under the IMF`s Resilience and Sustainability Facility. The INC expects India to strongly oppose this assistance. pic.twitter.com/2JzOyGM7Br
">https://t.co/2JzOyGM7Br">pic.twitter.com/2JzOyGM7Br
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April">https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1917116530820845896?ref_src=twsrc%5Etfw">April
29, 2025
मोदी ने आतंकवाद के खात्मे के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दी