Ranchi : राजधानी रांची में 30 नवंबर को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें यहां पहुंच गई हैं. कल रात दोनों टीमें गुवाहाटी से रांची एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे.
टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे फॉर्मेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. दोनों टीमें आज शुक्रवार से JSCA स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेंगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक और भारतीय टीम शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक प्रैक्टिस करेगी.
पहले से रांची पहुंची खिलाड़ियों ने स्टेडियम में बहाये पसीने
बता दें कि विराट कोहली, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक पहले ही रांची पहुंच चुके थे. उन्होंने गुरुवार की दोपहर को ही JSCA स्टेडियम में प्रैक्टिस किया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी करते दिखे. उनके सामने राज्य के तेज और स्पिन गेंदबाजों ने गेंदबाजी कराई, ताकि वे मैच के लिए अच्छी लय में आ सकें. रोहित ने नेट्स में ड्राइव, पुल और बैकफुट शॉट्स पर खासतौर पर फोकस किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment