Lagatar Desk : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव व सीज फायर के बीच भारत सरकार ने चीनी सरकार द्वारा संचालित प्रचार माध्यम `ग्लोबल टाइम्स` का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स सस्पेंड कर दिया है. ग्लोबल टाइम्स का अकाउंट खोलने पर स्क्रीन पर एक संदेश दिख रहा है, जिसमें अकाउंट सस्पेंड करने की जानकारी है. https://twitter.com/ani_digital/status/1922542300414005437
जानें क्या है मामला मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 मई को X (Twitter) ने भारतीय सरकार के कार्यकारी आदेशों का हवाला देते हुए बताया था कि भारत सरकार ने उसे 8,000 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इन आदेशों में भारी जुर्माना और कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों के लिए कारावास की सजा जैसी संभावित दंडात्मक कार्रवाइयों का उल्लेख था. इनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों और बड़े एक्स यूजर्स के अकाउंट्स को भी ब्लॉक करने की बात कही गई थी. ग्लोबल टाइम्स को भारत की फटकार न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 7 मई को भारत के बीजिंग स्थित दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को फटकार लगायी थी. दरअसल, ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया था कि पाकिस्तान की सेना ने एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया. इसके बाद दूतावास ने X पर पोस्ट कर ग्लोबल टाइम्स न्यूज को सलाह दी थी कि भ्रामक सूचनाएं फैलाने से पहले अपने तथ्यों की जांच करें और स्रोतों की विश्वसनीयता को परखें. पाकिस्तान के झूठे दावे 8 मई को भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि उसने भारत के महत्वपूर्ण सैन्य संसाधनों और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया. विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह झूठा है. कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, सूरतगढ़ और सिरसा में हवाई अड्डों, नागरोटा में ब्रह्मोस स्पेस, देहरनग्यारी और चंडीगढ़ में तोपखाने की स्थिति और अन्य सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. भारत ने साफ कहा है कि पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के जरिए झूठ फैलाकर भारत की सैन्य ताकत को कमजोर करने और लोगों में डर फैलाने की कोशिश की है. भारत इन सभी झूठे दावों को सिरे से खारिज करता है.

भारत ने चीनी सरकार के ग्लोबल टाइम्स का एक्स अकाउंट किया सस्पेंड
