Search

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट दूसरा दिन : लंच तक इंग्लैंड के पांच विकेट पर 139 रन

Ovel  : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट यहां खेला जा रहा है. दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने भारत की पहली पारी के 191 रन के जवाब में लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिये थे. विकेट पर ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो डटे थे. इससे पहले दिन क्रिस वोक्स (4/55) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी को 191 रन पर समेटने में कामयाबी हासिल की. हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उमेश यादव ने दूसरे दिन ओवर्टन और मलान को आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसे भी पढ़ें -चैंबर">https://lagatar.in/chamber-sharp-advice-cm-either-change-industry-secretary-or-change-secretary-thinking-such-industrialization-not-possible/">चैंबर

की तीखी सलाह : सीएम या तो उद्योग सचिव बदलें या सचिव सोच बदलें, ऐसे औद्योगिकीकरण संभव नहीं

ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने संभाली पारी

जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप के बीच 77 रन की साझेदारी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज इस समय बेहतर तालमेल में दिखाई दे रहे हैं. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में इंग्लैंड ने जल्दी जल्दी दो विकेट गंवाए,लेकिन उसके बाद ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp