परस्त निजीकरण के खिलाफ किसानों के बाद बैंककर्मियों की हड़ताल
India vs South Africa : टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका रवाना, फैंस कर रहे हैं चर्चा, किसके बल्ले से निकलेगा रन

New delhi : गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिये रवाना हुई टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा इस पर चर्चा शुरू हो गयी है. एक आम धारणा यह है कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर रन बनाना आसान नहीं होता. पर उम्मीद यही की जा रही है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बल्ले से ही रन निकलेगा.टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीत के इंतजार में है. अभी तक खेले गए 20 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम यहां सिर्फ 3 मुकाबले ही अपने नाम कर पायी है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी. इसके बाद 2010 और 2018 में भारतीय टीम को टेस्ट में तो जीत मिली, लेकिन सीरीज में जीत से दूर खड़ी रही. इसे भी पढ़ें-कारपोरेट">https://lagatar.in/bankers-strike-after-farmers-against-pro-corporate-privatization/">कारपोरेट
परस्त निजीकरण के खिलाफ किसानों के बाद बैंककर्मियों की हड़ताल
परस्त निजीकरण के खिलाफ किसानों के बाद बैंककर्मियों की हड़ताल
Leave a Comment