Search

India vs South Africa : टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका रवाना, फैंस कर रहे हैं चर्चा, किसके बल्ले से निकलेगा रन

New delhi :  गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिये रवाना हुई टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा इस पर चर्चा शुरू हो गयी है. एक आम धारणा यह है कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर रन बनाना आसान नहीं होता. पर उम्मीद यही की जा रही है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बल्ले से ही रन निकलेगा.टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका  में अपनी पहली सीरीज जीत के इंतजार में है. अभी तक खेले गए 20 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम यहां सिर्फ 3 मुकाबले ही अपने नाम कर पायी है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी. इसके बाद 2010 और 2018 में भारतीय टीम को टेस्ट में तो जीत मिली, लेकिन सीरीज में जीत से दूर खड़ी रही. इसे भी पढ़ें-कारपोरेट">https://lagatar.in/bankers-strike-after-farmers-against-pro-corporate-privatization/">कारपोरेट

परस्त निजीकरण के खिलाफ किसानों के बाद बैंकक​र्मियों की हड़ताल

आमतौर पर तेज होती है दक्षिण अफ्रीका की पिच

वैसे देखा जाये तो आमतौर पर दक्षिण अफ्रीका की पिच तेज गेंदबाजों के लिये ही बनी होती है.इस समय भारतीय टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी है, लेकिन सीनियर बल्लेबाजों का लय में न होना एक चिंता का विषय है. अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का इस समय फॉर्म काफी खराब रहा है. रहाणे और पुजारा की जगह को लेकर भी कई सीनियर खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे. वीवीएस लक्ष्मण ने मुंबई टेस्ट के दौरान कहा था कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ कड़े फैसले जरूर उठाने पड़ेंगे. वैसे क्रिकेट को गेम आफ लक कहा जाता है. कौन खिलाड़ी कब बेहतरीन और कौन खराब प्रदर्शन करेगा कहा नहीं जा सकता. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp