NewDelhi : अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए एक अच्छी खबर आयी है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ युद्घ की आहट के बीच IMF का अनुमान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. IMF के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था दिसंबर 2025 तक जापान को पीछे छोड़ देगी. भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाने की संभावना है. वर्ल्ड इकोनॉमिक डेटा के अनुसार, भारत की वर्तमान में GDP 4.3 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया में पांचवें नंबर पर है. जबकि जापान की GDP वर्तमान में 4.4 ट्रिलियन डॉलर है. अभी भारत से आगे अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान है. IMF का अनुमान है कि 2025 में भारत की नॉमिनल जीडीपी बढ़कर 4,187.017 अरब डॉलर पर पहुंच जायेगी. जापान की जीडीपी 4,186.431 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले वर्षों में भारत जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. IMF का मानना है कि यदि जीडीपी बढ़ोतरी की वर्तमान दर बनी रही तो भारत 2028 तक जर्मनी (4.9 ट्रिलियन डॉलर GDP) को भी पीछे छोड़ कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. पिछले साल भारत 3.9 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था. आईएमएफ ने ग्लोबल इकोनॉमी आउटलुक में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के वास्तविक रूप से 6.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. पूर्व में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया था. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-uploaded-the-property-details-of-judges-on-the-website/">सुप्रीम
कोर्ट ने जजों की संपत्ति का ब्यौरा वेबसाइट पर अपलोड किया

दिसंबर 2025 तक भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा : IMF
