New Delhi : भारत के जी-20 शेरपा और सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा है कि 2047 तक भारत दुनिया की महाशक्ति बन जायेगा और यह सदी हमारे देश के नाम रहेगी. उन्होंने कहा, भारत अब दुनिया की महाशक्ति बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अर्थव्यवस्था के विस्तार में डिजिटल अभियान क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा
अर्थव्यवस्था के विस्तार में डिजिटल अभियान क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है.आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त प्रताप सिंह की किताब इंडिया ओडिसीः फ्रॉम ए डेवलपिंग कंट्री टू एन इमर्जिंग सुपरपावर’ का विमोचन करने के बाद कांत ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. कांत ने कहा, एक दशक पहले भारत पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में से एक था, लेकिन आर्थिक सुधारों के दम पर केवल पांच साल में यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है.
उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत और राजकोषीय घाटा कम होकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.6 प्रतिशत पर आना भारत की वृद्धि के लिए शुभ संकेत है. आज दुनिया भारत की ओर देख रही है. दुनिया की शीर्ष एजेंसियां भारत के आर्थिक प्रदर्शन पर सकारात्मक रुख अपना रही हैं. साल 2047 तक भारत दुनिया की महाशक्ति बन जायेगा और यह सदी भारत के नाम रहेगी.
[wpse_comments_template]