Search

भारत फ्रांस से खरीदेगा 26 Rafale-M फाइटर जेट, डील पक्की

NewDelhi : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान विरोधी भावनाएं भड़क गयी हैं. युद्घ के आसार नजर आ रहे हैं. इसी बीच आज सोमवार को खबर आयी है कि भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन विमानों की डील पर मुहर लग गयी है. डील 63 हजार करोड़ का बताई गयी है. जानकारी के अनुसार डील के तहत भारतीय नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल मरीन एयरक्राफ्ट खरीदे जाने हैं. डील में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया. नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन की मौजूदगी में उन्होंने डील पर हस्ताक्षर किये भारत-फ्रांस के बीच हुए इस डील के तहत 22 सिंगल-सीट और 4 ट्विन-सीट विमान खरीदे जायेंगे. जानकारों के अनुसार इस डील से पाकिस्तान को जोरजार झटका लगेगा. क्योंकि राफेल मरीन एयरक्राफ्ट आईएनएस विक्रांत पर तैनात किये जायेंगे. बता दें कि 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को नाकों चने चबवा दिये थे. राफेल मरीन एयरक्राफ्ट के आने से इंडियन नेवी और भी पावरफुल हो जायेगी. एक बात और कि 2016 में भारत-फ्रांस के बीच हुई डील के तहत पहले ही भारतीय वायुसेना में 36 एयरक्राफ्ट शामिल हो चुके है. भारतीय वायुसेना के राफेल जेट अंबाला और हाशिनारा इन दो बेस से ऑपरेट होंगे. अब नयी 26 राफेल-M की डील के साथ भारत की राफेल जेट की संख्या बढ़कर 62 हो जाएगी. Rafale-M फाइटर जेट के बारे में जानें विशेषज्ञों के अनुसार Rafale-M मल्टीरोल फाइटर जेट है. इसमें लगा हुआ AESA राडार टारगेट डिटेक्शन और ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसमें स्पेक्ट्रा इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम है जो इसे स्टेल्थ बनाता है. इसमें आकाश में ही रीफ्यूलिंग हो सकती है. राफेल-एम फाइटर से भारतीय समुद्री क्षेत्र में निगरानी, जासूसी, अटैक आदि कई मिशन साधे जा सकते हैं, इस फाइटर जेट को एंटी-शिप वॉरफेयर के लिए बेस्ट माना जाता है. Rafale-M प्रेसिशन गाइडेड बम और मिसाइलें लगाई सकती हैं. इसे भी पढ़ें : खड़गे">https://lagatar.in/kharge-attacked-said-modi-neither-attended-the-all-party-meeting-nor-went-to-kashmir/">खड़गे

हुए हमलावर, कहा, मोदी न सर्वदलीय बैठक में पहुंचे, न कश्मीर गये
 
Follow us on WhatsApp