पहले टेस्ट से पूर्व डे नाइट मैच खेलेगा भारत
Melbourne: भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों के दौरे से पूर्व सिडनी में एक दिवसीय डे नाइट मैच अभ्यास मैच खेलेगी. क्रिकेट बोर्ड ऑफ आस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारतीय टीम के 69 दिन तक चलने वाले इस दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी किया. इस दौरे में सिडनी में 14 दिन का क्वा रंटाइन भी शामिल है. क्वा1रंटाइन होने का समय 12 नवंबर से शुरू होगा. भारतीय टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 नवंबर को होने वाले फाइनल के बाद आस्ट्रेलिया रवाना होगी. बोर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिये खेली जाने वाली टेस्ट शृंखला की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में डे नाइट मैच टेस्ट मैच से होगी. इसके बाद के मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26 दिसंबर से), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सात जनवरी से) और ब्रिस्बेन के गाबा (15 जनवरी से) में खेले जाएंगे. इससे पहले सीमित ओवरों के मैच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मांग के अनुसार मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच और सिडनी में नये साल के टेस्ट मैच के बीच एक सप्ताह का अंतर रखा गया है.

Leave a Comment