Search

भारतीय वायुसेवा दिवस : राष्ट्रपति का योद्धाओं को सलाम, सैन्य प्रमुखों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

  • 93वां वायुसेना दिवस: 'सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर' वायु शक्ति का उत्सव
  • ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को समर्पित भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस
  • गरुड कमांडो से सुखोई तक भारतीय वायुसेना की अद्भुत ताकत

Lagatar Desk :  हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस बार भारतीय वायुसेना का 93वां वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष की थीम भारतीय वायु सेना : सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर है. 

ऑपरेशन सिंदूर के योद्धाओं को समर्पित

इस वर्ष का वायुसेना दिवस ऑपरेशन सिंदूर' में अद्वितीय साहस दिखाने वाले योद्धाओं को समर्पित है. इस अवसर पर भारतीय वायुसेना द्वारा कुल 97 वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जो वायुसेना की बहादुरी और समर्पण को सम्मानित करते हैं.

 

भारतीय वायुसेना ने हमेशा साहस, समर्पण व उत्कृष्टता का परिचय दिया

इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वायुसेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई दी है.  उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारतीय वायुसेना ने हमेशा साहस, समर्पण और उत्कृष्टता का परिचय दिया है.

 

हमारे वायु योद्धा न केवल देश के आकाश की रक्षा करते हैं, बल्कि आपदाओं और मानवीय अभियानों में भी असाधारण सेवा देते हैं. मुर्मू ने आगे लिखा कि वायु सेना ने अपनी शक्ति और हर चुनौती का सामना करने की तत्परता से राष्ट्र को गौरवान्वित किया है.

 

उन्होंने भारतीय वायु सेना को भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. 

 

शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने दी श्रद्धांजलि

वायुसेना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक  पर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. CDS जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों को नमन किया.

 

भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयरफोर्स

भारतीय वायुसेना (IAF) आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना मानी जाती है. इसके पास 1,700 से अधिक अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट और 1.4 लाख से ज्यादा कर्मी हैं, जो 24x7 देश की रक्षा में तैनात रहते हैं.

 

अत्याधुनिक लड़ाकू क्षमता

IAF के पास सुखोई Su-30MKI जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट हैं, जिन्हें उनकी ताकत और युद्धक क्षमता के कारण माइटी हंटर कहा जाता है.

 

गरुड़ कमांडो फोर्स

भारतीय वायुसेना की गरुड़ कमांडो यूनिट एक विशेष बल है, जो आतंकवाद विरोधी अभियानों, कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू और बंधक मुक्ति जैसे विशेष मिशनों के लिए प्रशिक्षित है. यह फोर्स वायुसेना की जमीनी ताकत को मजबूती प्रदान करती है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp