New Delhi : कांग्रेस ने कहा कि हमें खबरों से पता चला है कि पाकिस्तान नेऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा करते हुए राफेल के टेल नंबर दिये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इंडियन एयरफोर्स इन दावों का खंडन करेगी.
हमें ख़बरों से पता चला है कि पाकिस्तान ने राफेल के टेल नंबर दिए हैं।
— Congress (@INCIndia) September 20, 2025
मुझे लगता है कि इंडियन एयरफोर्स इन दावों का खंडन करेगी और जब तमाम राफेल दिखाएगी, तब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जाएंगे।
इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान का मुंह बंद कराना जानती है।
हमारी सरकार से भी गुजारिश है कि… pic.twitter.com/Xc8JDPrRyf
सवाल: पाकिस्तान ने भारत के गिराये राफेल के टेल न. दिए हैं?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 20, 2025
“पाकिस्तान एक आतंकी देश है. उसकी क्या हैसियत है कि वो हमारे लड़ाकू विमानों का टेल नंबर दे?
मुझे पूरा विश्वास है हमारे फोर्सेज और सरकार इसका ना सिर्फ खंडन करेंगे बल्कि सबूतों के साथ पाकिस्तान का मुँह बंद कर देंगे” pic.twitter.com/HztEf8t3XK
पवन खेड़ा ने कहा कि वायु सेना जब अपने सभी राफेल दिखायेगी, तब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जायेंगे. कहा कि इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान का मुंह बंद कराना जानती है. उन्होंने सरकार(मोदी) से भी गुजारिश की कि वह पाकिस्तान को सबूतों के साथ जवाब देकर उसके दावे को ध्वस्त कर दें.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है. उसकी क्या हैसियत है कि वो हमारे लड़ाकू विमानों का टेल नंबर दे? मुझे पूरा विश्वास है हमारे फोर्सेज और सरकार इसका ना सिर्फ खंडन करेंगे बल्कि सबूतों के साथ पाकिस्तान का मुंह बंद कर देंगे.
जान लें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान ने यह दावा किया था. पाकिस्तान के दावे को भ्रामक करार देते हुए फ्रांसीसी अधिकारियों ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान और चीन मिलकर राफेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहे हैं.
फ्रांस ने कहा कि इस साजिश में राफेल के मलबे की फर्जी तस्वीरें, AI से बने कंटेट और 1,000 से ज्यादा नये बनाये गये सोशल मीडिया अकाउंट शामिल हैं. इनका मकसद चीनी तकनीक को बेहतर दिखाना और राफेल की साख को चोट पहुंचाना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment