Search

राफेल गिराने के पाकिस्तान के दावे पर कांग्रेस ने कहा, इंडियन एयरफोर्स को खंडन करना चाहिए

New Delhi : कांग्रेस ने कहा कि हमें खबरों से पता चला है कि पाकिस्तान नेऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा करते हुए राफेल के टेल नंबर दिये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि  मुझे लगता है कि इंडियन एयरफोर्स इन दावों का खंडन करेगी.

 

 

 

पवन खेड़ा ने  कहा कि वायु सेना जब अपने सभी राफेल दिखायेगी, तब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जायेंगे. कहा कि इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान का मुंह बंद कराना जानती है.  उन्होंने सरकार(मोदी) से भी गुजारिश की कि वह पाकिस्तान को सबूतों के साथ जवाब देकर उसके दावे को ध्वस्त कर दें.

 

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है. उसकी क्या हैसियत है कि वो हमारे लड़ाकू विमानों का टेल नंबर दे? मुझे पूरा विश्वास है हमारे फोर्सेज और सरकार इसका ना सिर्फ खंडन करेंगे बल्कि सबूतों के साथ पाकिस्तान का मुंह बंद कर देंगे. 

 


जान लें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान ने यह दावा किया था. पाकिस्तान के दावे को भ्रामक करार देते हुए फ्रांसीसी अधिकारियों ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान और चीन मिलकर राफेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहे हैं.

 

फ्रांस ने कहा कि इस साजिश में राफेल के मलबे की फर्जी तस्वीरें, AI से बने कंटेट और 1,000 से ज्यादा नये बनाये गये सोशल मीडिया अकाउंट शामिल हैं. इनका मकसद चीनी तकनीक को बेहतर दिखाना और राफेल की साख को चोट पहुंचाना है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp