Search

भारतीय वायुसेना को मार्च 2026 तक 6 तेजस एलसीए मार्क-1A मिल जायेंगे :  HAL

New Delhi :  भारतीय वायुसेना को मार्च 2026 तक 6 तेजस जेट एलसीए मार्क-1A सौंप दिये जायेंगे. अमेरिकी डिफेंस कंपनी जीई एयरोस्पेस जेट के इंजन F404 की समय पर सप्लाई नहीं कर पायी,  इस वजह से देर हुई.  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चेयरमैन डी के सुनील ने यह जानकारी दी है. 

 


डीके सुनील ने जानकारी दी कि जीई एयरोस्पेस को 2023 में इंजन HAL को देने थे, लेकिन इंजन प्रोडक्शन में देर, कोविड और कई सीनियर इंजीनियरों द्वारा कंपनी छोड़ दिये जाने के कारण प्रोडक्शन में परेशानी आयी. HAL के चेयरमैन ने कहा कि अब तक केवल एक इंजन मिला है,  जबकि हमारे पास 6 तेजस जेट बनकर तैयार हैं. 

 


उन्होंने कहा कि हमें इस फाइनेंशिल ईयर में 12 इंजनों की सप्लाई की उम्मीद है.  इस कारण भारतीय वायुसेना को तेजस की डिलीवरी कर पायेंगे.  चेयरमैन ने सफाई देते हुए कहा कि हर कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता हैत.  हमारे साथ एलसीए मार्क-1A के मामले में ऐसा हुआ है.

 


याद करें कि इस साल जनवरी में इंडियन एयरफोर्स (IAF) के चीफ एपी सिंह ने तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में हो रही देरी को लेकर नाखुशी जताई थी.  उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था कि 2009-2010 में ऑर्डर किये गये 40 तेजस विमानों की पहली खेप भी अभी तक एयरफोर्स को नहीं मिली है. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp