Lagatar Desk: भारतीय राजदूत ने तालिबानी नेता शेर मोहम्मद स्टैनिकजई से मुलाकात की है. बैठक कतर में हुई है. तालिबान की ओर से किये गये अनुरोध के बाद यह मुलाकात हुई है. यह मुलाकात मंगलवार को दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई.
इस दौरान अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चा हुई. इस मुलाकात की जानकारी भारत सरकार की ओर से दी गई. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबानी नेता एसएम अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की है. इस दौरान सुरक्षा, अफगानिस्तान से भारतीयों की जल्द वापसी पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें-काली पूजा चंदा के दौरान मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़, जानलेवा हमला मामले में 7 लोगों को अदालत ने बरी किया
अफगान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा और वापसी पर चर्चा
विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनकी फौरन वापसी पर चर्चा हुई. अफगान नागरिकों खासकर अल्पसंख्यकों, जो भारत आना चाहते हैं, इसे लेकर भी चर्चा की गई. भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न करने का मुद्दा भी उठाया.
इसे भी पढ़ें-पंजाब में पदस्थापित बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट की पत्नी ने मानगो में लगाई फांसी