भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। भारत अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह https://t.co/PJ55UsuDwE">https://t.co/PJ55UsuDwE">https://t.co/PJ55UsuDwE
">https://t.co/WDwQEr9x5k">pic.twitter.com/WDwQEr9x5k
pic.twitter.com/WDwQEr9x5k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March">https://twitter.com/AHindinews/status/1373171535612014594?ref_src=twsrc%5Etfw">March
20, 2021
भारतीय और अमेरिकी सेना रक्षा सहयोग मजबूत करने पर सहमत, कई समझौतों पर लगी मुहर : राजनाथ सिंह

NewDelhi : अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आये हुए हैं. आज दूसरे दिन शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. खबर है कि बैठक में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी. इस अवसर पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित तीनों सेनाओं के चीफ मौजूद थे. इससे पूर्व ऑस्टिन ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से वार्ता की.
Leave a Comment