इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahuls-breakfast-meet-a-strategy-was-made-to-surround-the-modi-government-with-the-leaders-of-17-parties-reached-parliament-on-a-bicycle/122724/">राहुलKathua, J&K: An Indian Army helicopter crashes near Ranjit Sagar Dam. Details awaited. pic.twitter.com/ULx3NTeIhD
">https://t.co/ULx3NTeIhD">pic.twitter.com/ULx3NTeIhD
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1422442081088262146?ref_src=twsrc%5Etfw">August
3, 2021
की ब्रेकफास्ट मीट, 17 पार्टियों के नेताओं के साथ मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनी, साइकिल पर संसद पहुंचे
हेलिकॉप्टर, 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10.20 बजे भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर, 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी. खबर है कि हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई पर राउंड ले रहा था, इसी क्रम में वह डैम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गयी. रेस्क्यू मिशन जारी है. इसे भी पढ़ें : विपक्ष">https://lagatar.in/opposition-is-not-allowing-parliament-to-function-this-is-an-insult-to-constitution-democracy-and-people-pm-modi/122764/">विपक्षसंसद नहीं चलने दे रहा, यह संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान : पीएम मोदी कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के अनुसार गोताखोरों द्वारा झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, पूरी तरह क्या नुकसान हुआ है. अभी इसकी जानकारी नहीं है. जान लें कि इस साल की शुरुआत में भी जम्मू में एक सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. उस हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गयी थी [wpse_comments_template]