Search

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,  झील में गिरा, सर्च ऑपरेशन जारी

Srinagar : जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पास आज मंगलवार सुबह भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर है. कठुआ में रणजीत सागर डैम की झील में  हेलिकॉप्टर क्रैश होकर गिरा. घटना के बाद राहत बचाव का कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीमें झील के पास पहुंच गयी. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahuls-breakfast-meet-a-strategy-was-made-to-surround-the-modi-government-with-the-leaders-of-17-parties-reached-parliament-on-a-bicycle/122724/">राहुल

की ब्रेकफास्ट मीट, 17 पार्टियों के नेताओं के साथ मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनी, साइकिल पर संसद पहुंचे

  हेलिकॉप्टर, 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी

जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10.20 बजे भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर, 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी. खबर है कि हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई पर राउंड ले रहा था, इसी क्रम में  वह डैम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गयी. रेस्क्यू मिशन जारी है. इसे भी पढ़ें :  विपक्ष">https://lagatar.in/opposition-is-not-allowing-parliament-to-function-this-is-an-insult-to-constitution-democracy-and-people-pm-modi/122764/">विपक्ष

संसद नहीं चलने दे रहा, यह संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान :  पीएम मोदी  
कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के अनुसार  गोताखोरों द्वारा झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, पूरी तरह क्या नुकसान हुआ है. अभी इसकी जानकारी नहीं है. जान लें कि इस साल की शुरुआत में भी जम्मू में एक सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. उस हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गयी थी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp