Search

भारतीय सिने एसोसिएशन ने पाक कलाकारों पर किया कड़ा प्रहार

Lagatar desk : पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक `ऑपरेशन सिंदूर` के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इस कार्रवाई से जहां देशभर में सैन्य साहस की सराहना हो रही है. वहीं पाकिस्तान के कलाकारों में बौखलाहट देखी जा रही है. और भारत की निंदा कर रहे है. अब भारतीये सिने एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि कोई भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा और हमारे देश में उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. "> आपको बता दें AICWA ने एक्स अकाउंट पर पाकिस्तान स्टार्स पर निशाना साधते हुए कहा, अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और एक्टर फवाद खान द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा करता है, जिन्होंने खुले तौर पर भारत की आलोचना की है और अपनी संप्रभुता की रक्षा में राष्ट्र की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. माहिरा खान ने भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को `गंभीर रूप से कायरतापूर्ण` कृत्य करार दिया, जबकि फवाद खान ने आतंकवाद की निंदा करने के बजाय भारत के रुख की आलोचना करने और विभाजनकारी आख्यानों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित किया.   पाकिस्तान के मनोरंजन उद्योग पर किया प्रहार : आगे उन्होंने पाकिस्तान मनोरंजन उद्योग के बारे में ट्वीट किया, ‘भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों पर AICWA सख्त और पूर्ण प्रतिबंध की पुष्टि करता है. कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी पाकिस्तानी प्रतिभा के साथ सहयोग नहीं करेगा, ना ही उनके साथ कोई वैश्विक मंच साझा करेगा.इसके अलावा सिने एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों को हर संभव तरीके से समर्थन देना बंद करने का आग्रह किया है संगीत कंपनियों को दिया खास निर्देश : आगे सिने एसोसिएशन ने ट्वीट किया कि भारतीय फिल्म उद्योग को यह समझना चाहिए कि पाक कलाकारों पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें क्योंकि ये देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. सबसे पहले हमारा देश है. इसके अलावा एसोसिएशन ने कहा कि भारतीय संगीत कंपनिया इन कलाकारों को काम देती हैं, जो भारत के लिए खतरा है. इसिलए उन्होंंने इन्हें बैन करने का आग्रह किया है.
Follow us on WhatsApp