New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. 42 वर्षीय हरियाणा के इस गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी और 2017 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया.
अमित मिश्रा ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में पांच विकेट झटके और दूसरी पारी में भी दो विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा. अमित ने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2003 मं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
वहीं, आखिरी वनडे उन्होंने अक्तूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. मिश्रा ने टी20 डेब्यू 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था, वहीं आखिरी टी20 फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. यही उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी साबित हुआ. मिश्रा ने आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
अंतरराष्ट्रीय करियर
मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. टेस्ट में वह एक पारंपरिक लेग-ब्रेक गेंदबाज के तौर पर जाने जाते रहे. उन्होंने अपने करियर में कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट में 76 विकेट लिए. 71 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा.
36 वनडे में उन्होंने 64 विकेट लिए. 48 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.73 का रहा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 मैचों में 16 विकेट लिए. 24 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
हालांकि उन्होंने 2017 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला, लेकिन आईपीएल 2024 तक वह सक्रिय रहे. मिश्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी लेग-स्पिन से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और कई बार मैच का रुख मोड़ा.
आईपीएल में मिश्रा ने 162 मैच खेले और 174 विकेट लिए. वह आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं. मिश्रा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. संयोगवश उनका आईपीएल डेब्यू भी इसी टीम के खिलाफ 2008 में हुआ था.
Leave a Comment