गांधी की नयी परिभाषा, 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिये होते हैं…
वित्त मंत्री ने प्रवासी भारतीयों को भारत का वास्तविक राजदूत करार दिया
उन्होंने कहा, लोगों ने सोचा था कि महामारी के प्रकोप के चलते भारत लौटे पेशेवर शायद लौटकर विदेश नहीं जायेंगे, लेकिन वे वहां पहले के मुकाबले ज्यादा तादाद में रोजगार के लिए गये और पहले के मुकाबले ज्यादा रकम देश में पहुंचाई. वित्त मंत्री ने प्रवासी भारतीयों को भारत का वास्तविक राजदूत करार दिया और उनसे अपील की कि जहां तक संभव हो सके, वे भारत में बने उत्पादों और सेवाओं का इस्तेमाल करें ताकि देश के अलग-अलग ब्रांड का दुनिया भर में प्रचार हो सके. उन्होंने कहा कि भारतवंशियों द्वारा देश के छोटे-बड़े कारोबारियों के साथ भागीदारी भी की जानी चाहिए ताकि आजादी के अमृत काल के दौरान अगले 25 साल में प्रवासी भारतीयों के उद्यमिता कौशल को भुनाया जा सके. इसे भी पढ़ें : ऑस्कर">https://lagatar.in/these-films-got-place-in-oscars-2023-the-kashmir-files-and-kantara-reached-the-race/">ऑस्कर2023 में इन फिल्मों को मिली जगह, रेस में पहुंची ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कंतारा’
दुनिया अब यूरोपीय संघ (ईयू) प्लस वन नीति की बात कर रही है
सीतारमण ने यह भी कहा कि चीन प्लस वन नीति के बाद दुनिया अब यूरोपीय संघ (ईयू) प्लस वन नीति की बात भी कर रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सामने भारत को ऐसे देश के रूप में पूरी मजबूती से प्रस्तुत कर रही है जहां वे चीन और ईयू के अलावा अपने कारखाने लगा सकती हैं. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल तकनीक, ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग, दवा निर्माण व अन्य क्षेत्रों में भारतीय पेशेवरों के दबदबे का हवाला देते हुए कहा कि देश ज्ञान और प्रगति का वैश्विक केंद्र बन रहा है. वित्त मंत्री ने कहा, आजादी के अमृत काल में आकांक्षाओं से भरा भारत चार आई पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचा), इन्वेस्टमेंट (निवेश), इनोवेशन (नवाचार) और इन्क्लूजन (समावेशन) शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-said-states-have-the-right-to-form-committees-to-implement-ucc-forced-conversion-a-serious-issue-dismisses-petitions/">SCने कहा, राज्यों को UCC लागू करने के लिए समितियां बनाने का अधिकार, जबरन धर्म परिवर्तन गंभीर मसला, याचिकाएं खारिज [wpse_comments_template]

Leave a Comment