Search

कमलजीत का शव जमशेदपुर भेजवाने की कार्रवाई में जुटा भारतीय दूतावास

Jamshedpur : कुवैत में आयल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद इलाज के दौरान मृत हुए गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह के शव को जमशेदपुर लाने की कार्रवाई तेज हो गई है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के भारतीय दूतावास को भेजे गए पत्र के बाद वहां के अधिकारियों ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है. राय को भेजे गए पत्र में भारतीय दूतावास के अधिकारी ने बताया कि कमलजीत के शव को भारत भेजने की तैयारियां की जा रही हैं. वहां मौजूद भारतीय राजदूत ने कुवैत के उप प्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर कमलजीत के परिजनों को उचित मुआवाजा दिलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में जो भी जानकारी होगी वह परिजनों को दे दी जाएगी.

परिजनों को हर स्थिति से कराया अवगत

इससे पूर्व सरयू राय ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर कुवैत के ऑयल फैक्ट्री में हुए धमाके की पूरी जानकारी ली थी. इलाज के दौरान कमलजीत के स्वास्थ्य की अद्यतन स्थिति सहित कुवैत मंत्रालय और अधिकारियों द्वारा कमलजीत के लिए मुहैया कराई जा रही मदद की भी जानकारी हासिल की थी और उचित इलाज एवं परिजनों को समय-समय पर सभी जानकारी प्रदान करने की मांग की थी. कमलजीत सिंह के निधन पर विधायक सरयू राय, भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु ने शोक प्रकट किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp