कमलजीत का शव जमशेदपुर भेजवाने की कार्रवाई में जुटा भारतीय दूतावास
Jamshedpur : कुवैत में आयल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद इलाज के दौरान मृत हुए गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह के शव को जमशेदपुर लाने की कार्रवाई तेज हो गई है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के भारतीय दूतावास को भेजे गए पत्र के बाद वहां के अधिकारियों ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है. राय को भेजे गए पत्र में भारतीय दूतावास के अधिकारी ने बताया कि कमलजीत के शव को भारत भेजने की तैयारियां की जा रही हैं. वहां मौजूद भारतीय राजदूत ने कुवैत के उप प्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर कमलजीत के परिजनों को उचित मुआवाजा दिलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में जो भी जानकारी होगी वह परिजनों को दे दी जाएगी.

Leave a Comment