NewDelhi : इंडियन एक्सप्रेस की ओर से 100 सर्वाधिक पावरफुल भारतीयों की सूची जारी की गयी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम स्थान हैं. दूसरे स्थान पर गृहमंत्री अमित शाह, तीसरे नंबर पर जयशंकर हैं और चौथे स्थान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम है.
#IE100 – Who all have made it to India’s Most Powerful in 2025?
Check out the full IE 100 Power List here: https://t.co/jWsVsZz3jb pic.twitter.com/vsIeV0rD9Z
— The Indian Express (@IndianExpress) March 28, 2025
लिस्ट में कांगेस नेता राहुल गांधी, एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमित शाह के पुत्र जय शाह, एनएसए अजित डोभाल, यूपी के सीएम योगी, शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय, अल्लू अर्जुन शामिल हैं.
इसके अलावा सूची में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, फिल्ममेकर करण जौहर, सिंगर दिलजीत दोसांझ सहित यूपी, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई विपक्षी नेता शामिल है.
इंडियन एक्सप्रेस की इस सूची में झारखंड के CM हेमंत सोरेन का भी नाम शामिल है. वे इस लिस्ट में 40 वें स्थान पर हैं. पिछले वर्ष हेमंत सोरेन 93वें नंबर पर थे. यूपी के सीएम योगी की बात करें वे छठे नंबर पर हैं. राजनाथ सिंह सातवें और आठवें पर अश्विनी वैष्णव , राहुल गांधी नौवें स्थान पर हैं. दसवें नंबर पर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी 11 वें नंबर पर है. पीयूष गोयल12 वें और देवेंद्र फड़नवीस तेरहवें स्थान पर हैं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस 45वें नंबर पर हैं,
आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू 14 वें तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी 28वें स्थान पर हैं. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन 23वें और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया 20वें स्थान पर हैं. सूची में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण 73वें स्थान पर हैं. एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी 89वें स्थान पर हैं.
इंडियन एक्स्रपेस समूह हर साल देश के 100 ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी करता है, जिसमें राजनीति, लोक प्रशासन, उद्योग, कारोबार, सिनेमा, खेल सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को उनके कार्यों और इसके असर के आधार पर रैंकिंग दी जाती है.
इसे भी पढ़ें : अरबपति मित्रों के 16 लाख करोड़ के ऋण माफ, भाजपा ने बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाला : राहुल गांधी