के आरोपी सीबीआई अफसर के घर सीबीआई अधिकारियों ने ही डाली रेड
दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे 50-60 हजार ट्रैक्टर
ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर 50-60 हजार ट्रैक्टर पहुंचने की खबर है. किसानों का कहना है कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकालेंगे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के कमेटी वाले फैसले पर भी किसान संगठन संतुष्ट नहीं हैं. किसानों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में लोहड़ी पर कृषि कानून की प्रतियां जलाई और आंदोलन को और तेज करने की अपील की है. मकड़ौली टोल प्लाजा के पास धरने पर बैठे किसानों ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी को दिल्ली में भेड़, बकरी, गाय और भैंस लेकर घुसेंगे. किसानों ने साफ तौर पर कह दिया है कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड भी करेंगे. भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली कूच को लेकर गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/no-compromise-on-farmer-interest-bhupinder-singh-mann-withdraws-name-from-supreme-court-panel-2/17809/">किसानहित से समझौता नहीं: भूपिंदर सिंह मान सुप्रीम कोर्ट के बनाये पैनल से हटे
सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है, वह निष्पक्ष है : कृषि राज्य मंत्री
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, अगर कोई उसमें बाधा डालेगा तो पूरे विश्व में इसका गलत संदेश जायेगा. किसान यूनियन के नेताओं से आग्रह है कि वे इसे समझें. अभी भी उन्हें इस निर्णय को वापस ले लेना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं किसान भाईयों से कहना चाहूंगा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है वह निष्पक्ष है. उसके सामने अपना मुद्दा रखें ताकि कोर्ट समय पर निर्णय कर सके. इसे भी पढ़ें : राम">https://lagatar.in/when-and-how-ram-sethu-was-built-the-curtain-will-be-removed-from-the-mystery-asi-stamped-research/17801/">रामसेतु का निर्माण कब और कैसे हुआ, रहस्य से हटेगा पर्दा, ASI ने रिसर्च करने पर मुहर लगायी