Search

मेलबर्न में होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल आयोजन, कपिल देव होंगे सम्मानित अतिथि, फिल्म 83 को किया जायेगा सेलिब्रेट

LagatarDesk : महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2022 में सम्मानित अतिथि के तौर पर आंमत्रित किया गया है. कपिल देव इस फेस्टिवल में कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 की स्क्रीनिंग पर जायेंगे. फिल्म 83 में साल 1983 में भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की ओर क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी जीतने के सुनहरे पल को दिखाया गया.  इसमें रणवीर कपिल देव की भूमिका निभायी.  जबकि दीपिका ने कपिल देव की पत्‍नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा इस फिल्म में  पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क, साकिब सलीम, हार्डी संधू, बोमन ईरानी, साहिल खट्टर, अमृता पुरी, ताहिर राज भसीन और निशांत दहिया नजर आये. (पढ़ें, मारवाड़ी">https://lagatar.in/gudicha-bhog-will-be-offered-by-marwari-sahayak-samiti-in-jagannathpur-rath-mela-on-10th-july/">मारवाड़ी

सहायक समिति द्वारा 10 जुलाई को जगन्नाथपुर रथ मेला में गुडीचा भोग लगाया जायेगा)

फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं कपिल देव

कपिल देव ने कहा कि वो मेलबर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक हैं. यह भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ का जश्न मनाने वाला एक बेहतरीन मंच है. उन्होंने लिखा कि मैं वास्तव में मानता हूं कि खेल और सिनेमा न केवल भारतीयों के लिए बल्कि विभिन्न समुदायों और देशों के लिए दो प्रमुख सांस्कृतिक अनुभव हैं जो हमें एक साथ बांधते हैं. यह दशकों से कुछ ऐसा है जिसने लोगों को एकजुट किया है. पूर्व क्रिकेटर ने बयान में कहा कि सिनेमा और खेल दोनों के लिए यह एक गहरा भावनात्मक संबंध और प्यार है. जब वे एक साथ आते हैं तो यह सभी के लिए एक पुरस्कृत अनुभव होता है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/chance-of-thunderstorm-with-rain-in-ranchi-for-few-hours-meteorological-department-issued-alert/">रांची

में कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

12 से 20 अगस्त तक चलेगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल

विक्टोरियन की राजधानी मेलबर्न में होने वाली फिल्म फेस्टिवल 12 से 20 अगस्त तक आयोजित होगी.  फिल्म फेस्टिवल 12 अगस्त से शुरू होगा और 14 अगस्त को इसका वार्षिक पुरस्कार समारोह होगा. फेस्टिवल के लिए 23 भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों का चयन किया गया है. भारतीय फिल्म कलाकार सिनेमा की विविधता का जश्न मनाने के लिए मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे. मालूम हो कि कोरोना महामारी से पहले होने वाले कार्यक्रम की मेजबानी शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, तब्बू, विजय सेतुपति, रीमा दास, जोया अख्तर और करण जौहर जैसी हस्तियों ने की थी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp