Search

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं की निंदा की, कहा, हालात पर हमारी नजर

New Delhi : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदू)पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारत ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज साप्ताहिक ब्रीफिंग में इसका जिक्र किया.


उन्होंने कहा कि भारत विरोधी झूठे नैरेटिव को हम पहले ही खारिज कर चुके हैं. प्रवक्ता ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था और सुरक्षा कायम रखना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भारत हालात पर नजर बनाये हुए है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी शत्रुता पर हमारी गहरी चिंता है. 


विदेश मंत्रालय ने मयमनसिंह में हिंदू युवक की हाल में हुई  हत्याकी निंदा करते हुए कहा कि युनूस सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2900 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं.


रणधीर जायसवाल ने कहा, इन घटनाओं को महज राजनीतिक हिंसा बताकर खारिज नहीं किया जा सकता. यह कोई मीडिया का बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया आंकड़ा नहीं है. इस कड़वी सच्चाई को हम झुठला नहीं सकते. 


रणधीर जायसवाल ने कहा, हिंदुओं के साथ ईसाई और बौद्ध भी वहां असुरक्षित हैं. भारत की वहां की हर घटना पर नजर है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाना बंद होना चाहिए. BNP नेता तारिक रहमान की वापसी को लेकर MEA ने कहा कि भारत वहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करता है.

https://lagatar.in/joint-operation-of-china-myanmar-and-thailand-against-international-cyber-fraud-494-buildings-demolishedhttps://lagatar.in/sam-pitroda-defends-rahul-gandhis-visit-to-germany-says-whether-he-is-in-india-or-abroad-he-always-speaks-the-truth

  Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp