Search

भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-3 से हराया

Dhaka : भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ढाका में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने पाक को 4-3 से हराया. इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेला और पहला क्वार्टर खत्म होने तक एक गोल कर दिया. हालांकि पाकिस्तान ने भी इस क्वार्टर में एक गोल करके एक-एक की बराबरी कर ली. इसके बाद पाकिस्तान ने फिर से एक गोल किया और बढ़त बना ली. इसके जवाब में भारत ने कुछ ही समय के अंतराल पर दो गोल दाग दिये. टीम इंडिया ने 4-2 की बढ़त बना ली. इसके बाद पाकिस्तान ने एक गोल और करके अपने खाते में कुल तीन गोल जोड़े. हालांकि मैच टाइम खत्म होने तक वह तीन गोल ही कर सका. लिहाजा उसे हार का सामना करना पड़ा.

कप्तान मनप्रीत सिंह `मैन ऑफ द मैच`

टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुमित, वरुण और आकाशदीप ने एक-एक गोल किए. वहीं पाकिस्तान के लिए अफराज ने 10वें मिनट में, अब्दुला राणा ने 33वें मिनट में और नदीम ने 57वें मिनट में गोल किया. इस मुकाबले के लिए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को `मैन ऑफ द मैच` चुना गया. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मनप्रीत सिंह ने कहा कि वे जब भी मैदान पर उतरते हैं तब अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें – जो">https://lagatar.in/joe-root-snatched-the-number-one-chair-kohli-also-suffered/">जो

रूट से नंबर वन की कुर्सी छिनी, कोहली को भी नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp