: लॉकडाउन खुलते ही पटना में उमड़ी लोगों की भीड़, मुंह ताकते रह गयी पुलिस
सबकुछ मैच पर निर्भर करेगा
रमनदीप ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा कि काफी कुछ हमारे पहले मैच पर निर्भर करेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा परिणाम बाकी टूर्नामेंट के लिए लय तय करेगा. उन्होंने कहा कि हम अभी अपने ओलंपिक कार्यक्रम के अनुसार अभ्यास कर रहे हैं. ओलंपिक कोर ग्रुप से तीन टीमें बनायी गयी हैं और कोचिंग स्टाफ ने इस तरह का माहौल तैयार किया है, जो ओलंपिक जैसा है. रियो ओलंपिक में खेल चुके रमनदीप ने कहा कि हम भारतीय टीम की पोशाक पहनते हैं, हम ऐसी तैयारी करते हैं, मानो हमें एक कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वी का सामना करना है. हम मैच से पूर्व उसी तरह की गतिविधियों में शामिल होते हैं जो कि किसी अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले होती हैं. हम मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए भी एक साथ खड़े होते हैं. अपने प्रदर्शन के बारे में रमनदीप ने कहा कि 2018 की घुटने की चोट उनके लिए बड़ा झटका थी. लेकिन इसके अलावा उनका करियर सही तरह से आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि मेरे लिये 2016 और 2017 वास्तव में अच्छे रहे. मैं अच्छी फार्म में था और अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन 2018 में चैंपियन्स ट्राफी के दौरान घुटने की चोट बड़ा झटका थी. रमनदीप ने कहा कि मुझे इससे उबरने में छह से सात महीने लगे और जैसे ही मैंने खेलना शुरू किया मेरा टखना चोटिल हो गया. लेकिन 2019 के मध्य से मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और मेरा मानना है कि मैंने पुरानी फार्म हासिल कर ली है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/lockdown-extended-till-june-16-in-jharkhand/85246/">झारखंडमें 16 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें [wpse_comments_template]
Leave a Comment