Search

Tokyo Olympic : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा, जर्मनी को 5-4 से मात दी, कांस्य पदक जीता

 NewDelhi :  टोक्यो ओलंपिक में  भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से हरा कर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता.  बता दें कि जर्मनी की टीम रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता है.    टीम इंडिया की इस मुकाबले में खराब शुरुआत भले रही हो लेकिन फिर उसने लगातार गोल दागकर वापसी की. हालांकि इसके बाद जर्मनी ने दो और गोल कर भारत पर दबाव बना दिया. लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए महज 2 मिनट में मैच को 5-4 की बढ़त पर ला दिया.

जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में ही गोल किया था

जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में ही गोल किया था. जर्मनी की ओर से Timur Oruz ने ये फील्ड गोल किया, जिसके बाद जर्मनी 1-0 से आगे हो गयी थी. टीम इंडिया के पास जवाबी हमला करने का मौका था, लेकिन वो चूक गई. भारत को 5वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला था. लेकिन रुपिंदर पाल सिंह गोल करने में नाकाम रहे. रुपिंदर निराश नजर आए. वह इंजेक्शन से खुश नहीं दिखे

पहले क्वार्टर में जर्मनी भारत पर हावी रहा

पहले क्वार्टर में जर्मनी भारत पर हावी रहा. इस क्वॉर्टर में जर्मनी काफी आक्रामक नजर आया. जर्मनी की टीम ने पहले मिनट में ही गोल दागकर अपने इरादे साफ कर एक वक्त ऐसा भी था मैच में जब जर्मनी 3-1 से आगे था. लेकिन फिर भारत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए जर्मनी को चारों खाने चित कर दिया. गोलकीपर श्रीजेश ने भी गोल पर खड़े होकर जर्मनी को कोई बढ़त लेने का मौका अंतिम क्षणों में नहीं दिया. कई पेनाल्टी स्ट्राक्स भी रोकीं. सिमरनजीत सिंह ने दो गोल करते हुए भारत की मैच में वापसी कराई. जर्मनी पर 5-3 की बढ़त बना ली.  मनप्रीत एंड कंपनी को अब 15 मिनट और शानदार खेल दिखाना होगा.  टीम इंडिया के लिए आगामी 15 मिनट काफी अहम है.

जर्मनी ने दागा चौथा गोल

चौथे क्वॉर्टर के शुरुआत में जर्मनी ने पेनाल्टी कॉर्नर पर चौथा गोल दागा. भारतीय टीम 5-4 से आगे है. मनदीप सिंह के पास सातवें मिनट में छठा गोल दागने का अच्छा मौका था लेकिन वह इसमें असफल रहे.

सिमरनजीत ने  दागा दूसरा गोल

सिमरनजीत सिंह ने भारत की ओर से 5वां गोल दागा. यह सिमरनजीत का इस मैच में दूसरा गोल है. भारत ने 1- 3 से पिछड़ने के बाद 5-3 की बढ़त अब ले ली.  भारतीय खिलाड़ी जर्मनी पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

सिमरनजीत ने 5वां गोल दागकर जर्मनी पर बड़ी लीड ले ली

तीसरे क्वॉर्टर के शुरू हुए अभी तीन मिनट ही हुए थे कि रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दागकर भारत को 4-3 से बढ़त दिला दी. इसके बाद सिमरनजीत ने भारत की ओर से 5वां गोल दागकर जर्मनी पर बड़ी लीड ले ली. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp