Lagatar Desk : भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश के कई शीर्ष नेताओं ने नौसेना के जवानों को शुभकामनाएं दीं और उनकी अदम्य सेवा भावना को नमन किया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने की नौसेना की वीरता और अनुशासन की सराहना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में नौसेना के सभी कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को नेवी डे की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि देश उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता है, जो साहस, सतर्कता और संकल्प के साथ हमारी समुद्री सीमाओं और राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हैं. ट्रेड रूट को सुरक्षित रखने से लेकर ब्लू इकोनॉमी को आगे बढ़ाने और मानवीय मिशनों को लीड करने तक, भारतीय नौसेना अनुशासन, दया और जिम्मेदारी की मिसाल है.
Warm greetings to Indian Navy personnel, veterans and their families on Navy Day! The nation salutes the brave men and women who safeguard our maritime borders and national interests with courage, vigilance and unwavering commitment. From securing trade routes and strengthening…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2025
भारतीय नेवी प्रोफेशनलिज्म और साहस की प्रतीक : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना को बधाई देते हुए कहा कि हमारी नेवी देश की समुद्री शक्ति और रणनीतिक सुरक्षा की मजबूत आधारशिला है. उन्होंने कहा कि भारत के विस्तृत समुद्री तटों की सुरक्षा से लेकर हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने तक, भारतीय नौसेना प्रोफेशनलिज्म और सेवा के सर्वोच्च मानकों को बनाए रखती है. मैं सभी नौसेना कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को निःस्वार्थ सेवा और बलिदान के लिए सलाम करता हूं. आप अपनी बहादुरी और कमिटमेंट से देश को प्रेरित करते रहें.
On the occasion of Navy Day, I extend my warm greetings to the brave men and women of the Indian Navy.
— Vice-President of India (@VPIndia) December 4, 2025
Our Navy stands as a symbol of India’s maritime strength, vigilance, and commitment to safeguarding our national interests. From securing our vast coastlines to ensuring peace…
भारतीय नौसेना साहस और संकल्प की पहचान - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना दिवस पर एक वीडियो संदेश जारी कर नेवी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना हमारे साहस, संकल्प और समुद्री सुरक्षा की मजबूत पहचान है.
हाल के वर्षों में नेवी ने आत्मनिर्भरता और मॉडर्नाइजेशन को जिस तरह आगे बढ़ाया है, उससे हमारी सुरक्षा क्षमताएं और मजबूत हुई हैं. पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के साथ बिताई दिवाली को याद करते हुए कहा कि वह पल हमेशा खास रहेगा. उन्होंने इंडियन नेवी को उनके आगे के कामों के लिए शुभकामनाएं दी.
Navy Day greetings to all personnel of the Indian Navy. Our Navy is synonymous with exceptional courage and determination. They safeguard our shores and uphold our maritime interests. In the recent years, our Navy has focussed on self-reliance and modernisation. This has enhanced… pic.twitter.com/JxPqLiEc9x
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
‘नौसेना हमारे गर्व का समुद्री किला’ : गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने नौसेना दिवस 2025 पर भारतीय नौसेना के जवानों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय नौसेना साहस और अटूट संकल्प का वो किला है, जो समुद्र में खड़ा होकर देश को हर खतरे से बचाता है और समुद्री मार्गों से देश की तरक्की की रक्षा करता है.
उन्होंने अपनी जान कुर्बान करके देशभक्ति की जो सुनहरी गाथा लिखी है, वह आने वाली पीढ़ियों के योद्धाओं को प्रेरित करेगी. नेवी के उन योद्धाओं को श्रद्धांजलि जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी.
Warm greetings to the warriors of the Indian Navy on #NavyDay2025.
— Amit Shah (@AmitShah) December 4, 2025
The @indiannavy is the citadel of our pride that stands on the ocean bulwarking the nation from every threat with invincible valor and shielding our growth through maritime routes. The golden saga of patriotism… pic.twitter.com/exMtKQtrds
हिंद महासागर की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में नेवी भारत को आगे बढ़ा रही है : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के सभी अधिकारियों, जवानों और परिवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र की सबसे बड़ी नेवल पावर के रूप में, भारतीय नौसेना बहादुरी, सतर्कता और आत्मनिर्भरता के साथ देश के समुद्री हितों की रक्षा कर रही है और विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
उन्होंने विश्वास जताया कि पिछले साल हमारी नेवी और हमारे नेवी के कर्मचारियों ने जो प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट के ऊंचे स्टैंडर्ड दिखाए हैं, उससे मुझे पूरा भरोसा है कि इंडियन नेवी हमारे देश के समुद्री हितों की रक्षा करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. नवाचार, प्रोफेशनलिज्म और उच्च मानकों के साथ भारतीय नौसेना आने वाले वर्षों में भी देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और वैश्विक योगदान में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी.
On the occasion of #NavyDay, I extend my warm greetings and best wishes to all personnel and families of the #IndianNavy.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 4, 2025
As the largest resident naval power in the Indian Ocean, the Navy continues to uphold India's maritime interests with valour, vigilance & commitment to… pic.twitter.com/HoApFiZvky
https://lagatar.in/indigo-in-serious-trouble-over-100-flights-cancelled-across-the-country-many-delayed-passengers-upset
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment