LagatarDesk : विदेश में बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर पढ़ाई करने गयी एक भारतीय बेटी अब कभी घर नहीं लौटेगी. कनाडा के हैमिल्टन शहर में हरसिमरत रंधावा नाम की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. https://twitter.com/IndiainToronto/status/1913374078578377020
भारतीय दूतावास ने हरसिमरत रंधावा की मौत पर गहरा शोक जताया है. साथ ही कहा कि वे हरसिमरत के परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें हर तरह की जरूरी मदद दी जा रही है. अंत में दूतावास ने लिखा कि इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, हरसिमरत मोहॉक कॉलेज में पढ़ रही थी और रोज की तरह स्टॉपेज पर बस का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान एक कार से हमलावर आये और दूसरी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसमें से एक गोली हरसिमरत के सीने में लग गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. https://twitter.com/ANI/status/1913445174581379371
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना कैसे हुई और किसने गोली चलाई, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि अप्रैल महीने में यह दूसरी बार है, जब कनाडा में किसी भारतीय की हत्या की गयी है. इससे पहले 5 अप्रैल को भी एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
कनाडा में भारतीय मूल की छात्रा की गोली मारकर हत्या, दो लोगों की आपसी रंजिश की हुई शिकार

Leave a Comment