Search

भारतीय फार्मा कंपनी ने बिटकॉइन को भी पीछे छोड़ा, 4 महीने में 1 लाख निवेश करनेवालों को मिला 68 लाख रिटर्न

LagatarDesk : एक भारतीय फार्मा कंपनी के स्टॉक ने रिटर्न देने के मामले में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन  को पीछे छोड़ दिया है. रिटर्न के मामले में Orchid">http://www.orchidpharma.com/">Orchid

Pharma का स्टॉक न केवल बिटकॉइन बल्कि सोना और कमोडिटीज से भी आगे निकल गया है. चार महीने में Orchid Pharma के शेयर ने 6800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों ने 4 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किये होंगे. उनका पैसा अब बढ़कर 68 लाख रुपये हो गया. इसे भी पढ़े : केवी">https://lagatar.in/kv-subramanians-advice-to-banks-give-loans-at-high-quality-do-not-distribute-loans-in-friendship/35508/">केवी

सुब्रमण्यन की बैंकों को नसीहत, हाई क्वालिटी पर दें लोन, दोस्ती में न बांटें कर्ज

4 महीने में 1227 रुपये हो गये स्टॉक के दाम

3 नवंबर 2020 को Orchid Pharma के शेयर का भाव 18 रुपये था.  उसकी कीमत अब बढ़कर 1245.39 रुपये हो गयी है. इस तरह केवल 4 महीने में स्टॉक की कीमत 6818 फीसदी बढ़ गयी. इतने समय में बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने लगभग 27 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं  बिटकॉइन केवल 200 फीसदी ही बढ़ा है. इसे भी पढ़े :“वैज्ञानिक">https://lagatar.in/no-need-for-scientific-consciousness-insist-on-the-development-of-cow-dung-consciousness/35516/">“वैज्ञानिक

चेतना” की जरुरत नहीं, “गोबर चेतना” के विकास पर जोर दें

52 हफ्ते  की नयी ऊंचाई पर स्टॉक की कीमत

मंगलवार को Orchid Pharma का शेयर का भाव बढ़कर 52 हफ्ते की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. आज स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़त है. सोमवार को भी शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखी गयी थी. कंपनी 3 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग हुई है. इसके बाद हप दिन इसमें बढ़त जारी है. इसे भी पढ़े :रिम्स">https://lagatar.in/dmch-practitioners-shut-down-opd-service-in-support-of-movement-of-rims-resident-doctors/35486/">रिम्स

रेजिडेंट डॉक्टर्स के आंदोलन के समर्थन में DMCH के चिकित्सकों ने OPD सेवा रखी बंद

धानुका लैब्स ने किया था Orchid Pharma का अधिग्रहण

धानुका लैब्स ने एनसीएलटी रेजोल्यूशन के तहत Orchid Pharma का अधिग्रहण किया था. चेन्नई स्थित दवा कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,082.87 करोड़ रुपये हो गया. शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, Orchid Pharma में धानुका लैब की हिस्सेदारी 99.96 फीसदी है और वित्तीय संस्थानों की हिस्सेदारी केवल 0.04 फीसदी है. इसे भी पढ़े :बिहार">https://lagatar.in/vacancy-for-200-posts-in-bihar-state-cooperative-bank-apply-this-way/35487/">बिहार

स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 200 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

कंपनी की वित्तीय स्थिति

31  दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में फार्मा कंपनी को 45.33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जबकि दिसंबर 2019 में कंपनी का घाटा 34.75 करोड़ रुपये था. वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 20.18 फीसदी घटकर 102.63 करोड़ रुपये रही. वहीं दिसंबर 2019 में बिक्री 128.58 करोड़ रुपये थी. इसे भी पढ़े :देवीपुर">https://lagatar.in/opd-service-started-in-devipur-aiims-doctors-will-advise-patients/35475/">देवीपुर

एम्स में ओपीडी सेवा शुरू, चिकित्सक देंगे मरीजों को सलाह  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp