के सलाहकर अलेक्जेंडर डुगिन बच गये, कार बम धमाके में मारी गयी बेटी दारिया, टोयोटा लैंड क्रूजर स्टार्ट करते ही हुआ धमाका)
एफपीआई ने डेट मार्केट में लगाये 1,674 करोड़
विदेशी निवेशकों ने इस दौरान डेट मार्केट में खूब पैसे लगाये हैं. हालांकि यह आंकड़ां शेयरों की खरीदारी की तुलना में काफी कम है. एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन इन्वेस्टर्स ने डेट मार्केट में करीब 1,674 करोड़ का निवेश किया है. जबकि डेबिट-वीआरआर में एफपीआई ने 1,255 करोड़ लगाये. इसे भी पढ़ें : शहीद">https://lagatar.in/chandigarh-airport-will-be-named-after-shaheed-bhagat-singh-punjab-haryana-government-agreed/">शहीदभगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, पंजाब-हरियाणा सरकार में बनी सहमति
6 महीने में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से निकाले 2,17,358 करोड़
एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 2022 की पहली छमाही में भारतीय शेयर बाजार में खूब बिकवाली की थी. जनवरी से जून के दौरान विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में 2,17,358 करोड़ की निकासी की थी. फॉरेन इन्वेस्टर्स ने जून माह में सबसे अधिक 50,203 करोड़की बिकवाली की थी. इस साल अब तक विदेशी निवेशकों की कुल बिकवाली घटकर 1,67,888 करोड़ रह गयी है. हालांकि जुलाई से फॉरेन इन्वेस्टर्स ने खरीदारी शुरू की. जुलाई में निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 4,989 करोड़ डाले. वहीं अगस्त में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. इसे भी पढ़ें : ऋतिक">https://lagatar.in/ruckus-over-hrithik-roshans-mahakal-thali-ad-priests-ask-zomato-to-remove-the-ad-and-apologize/">ऋतिकरोशन के महाकाल थाली विज्ञापन पर बवाल, पुजारियों ने जोमैटो को एड हटाने और माफी मांगने को कहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment