Search

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली, सेंसेक्स 470 अंक लुढ़का, एक्सिस बैंक के शेयर 3.60% टूटे

Lagatar Desk :  वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली का असर लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मंगलवार को लाल निशान पर खुले हैं. बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 85,213 के मुकाबले 85,025 पर खुला. इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

 

वहीं एनएसई का निफ्टी, जो सोमवार को 26,027  पर बंद हुआ था, गिरावट के साथ 25,951 पर खुला और जल्दी ही 25,912 तक गिर गया. सुबह 10 बजकर 12 मिनट में सेंसेक्स 470.71 अंकों की गिरावट के साथ 84742.65 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. इसी तरह निफ्टी भी 137.45 अंक टूटकर 25889.85 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा. 

 

30 में से सिर्फ 5 शेयर हरे निशान पर 

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल पांच शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 25 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. भारती एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक 0.98 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. जबकि एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 3.60 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. 

 

एक्सिस बैंक के शेयर 3.60 फीसदी लुढ़के

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में भारती एयरटेल (0.98%), टाइटन (0.49%), आईटीसी (0.27%), एशियन पेंट्स (0.10%) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.01%) के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में एक्सिस बैंक (3.60%), इटर्नल (3.52%), भारत इलेक (1.42%), टाटा स्टील (1.33%) औप इंफोसिस (1.21%) के शेयर शामिल हैं. 

 

ये शेयर लाल निशान पर कर रहे कारोबार 

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फिनसर्व (1.09%), एचसीएल टेक (1.01%), रिलायंस (0.99%), सनफार्मा (0.96%), लार्सन (0.83%), अल्ट्राटेक सीमेंट (0.83%), बजाज फाइनेंस (0.77%), टीसीएस  (0.69%), एनटीपीसी (0.48%), टेक महिंद्रा (0.43%), अडानी पोर्ट्स (0.53%), मारुति सुजुकी (0.37%), एसबीआई (0.31%), कोटक महिंद्रा (0.12%), ट्रेंट (0.25%), आईसीआईसीआई बैंक (0.18%), टीएमपीवी (0.07%), पावर ग्रिड कॉर्प (0.15%), एचयूएल (0.05%) और एचडीएफसी (0.11%) के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

 

एशियाई बाजारों में भी दबाव

एशियाई बाजारों के साथ-साथ अमेरिकी शेयर बाजारों में भी मंदी का असर जारी है. एशियाई बाजार की बात करें तो मंगलवार को जापान का निक्केई 700 अंक से ज्यादा गिरकर 49,355 पर ट्रेड करता नजर आया.  हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स लगभग 2 फीसदी टूटकर 25,122 पर कारोबार करता दिखा. वहीं साउथ कोरिया का कोस्पी 1.80 फीसदी फिसलकर 4,024 पर नजर आया.  

 

अमेरिकी बाजार भी मंदी का असर

अमेरिकी शेयर बाजार में भी पिछली कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने को मिली. डाउ फ्यूचर 112 अंक गिरकर बंद हुआ, डाउ जोंस 42 अंक टूट गया और S&P 500 इंडेक्स भी मामूली गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp