Search

छात्र की प्रतिभा के सम्मान में इंडियन टैलेंट पब्लिक स्कूल ने निकाला जुलूस, लोगों को शिक्षा के लिये प्रेरित किया

Koderma :  जिले के मरकच्चो प्रखंड के इंडियन टैलेंट पब्लिक स्कूल बिचिरिया के विद्यार्थी प्रभात कुमार (पिता श्याम सुंदर यादव) ने गंगा क्विज में कोडरमा जिले में 500 अंक में 482 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसे प्राइज के रूप में स्कूटी दी गयी. जिसकी खुशी में इंडियन टैलेंट पब्लिक स्कूल बिचरिया की तरफ से विद्यालय के निर्देशक विजय यादव ने क्षेत्र की जनता को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए पूरे हर्षोल्लास के साथ भव्य जुलूस का आयोजन किया. जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए ग्राम - बेजलाढाब,नईटांड, पड़रिया, बिचरिया तथा तिलैया का भ्रमण किया. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-police-arrested-two-people-in-illegal-sand-storage-case/">गढ़वा:

अवैध बालू भंडारण मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए

जिसके मुख्य अतिथि जिला पार्षद राजकुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि तेलोडीह पंचायत प्रधान मुखिया मनिंदर राम थे.साथ ही समाजसेवी जागेश्वर सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक अजमल अंसारी, प्रधानाचार्य संटू पासवान, रोहित राणा, भुनेश्वर कुमार, सचिन यादव के साथ समाजसेवी दीपक राम, मोहन ठाकुर, एम चंद्रा सहित पूरे पंचायत सचिव एवं शक्ति क्लब के दर्जनों खिलाड़ी सहित सैकड़ों की संख्या में प्रभात कुमार के सम्मान में उत्साह के साथ शामिल हुए. निर्देशक विजय यादव ने कहा कि हम इस विद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रतिभा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में इतिहास रचने की कड़ी बनेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp