: भाजपा विधायक टी राजा सिंह गिरफ्तार, पैगंबर पर विवादित बयान देने का आरोप इसे भी पढ़ें - गया">https://lagatar.in/gaya-non-hindu-entered-vishnu-pad-temple-with-cm-for-the-first-time-ruckus-due-to-muslims-departure/">गया
: विष्णु पद मंदिर में सीएम के साथ पहली बार गैर हिंदू ने किया प्रवेश, मुस्लिम के जाने से बवाल
वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ करेंगे ट्रैवल
बता दें कि राहुल द्रविड़ का कोरोना पॉजिटिव पाये जाना बाद टीम इंडिया के लिए मुश्किल की बात है. ऐसे में उनका एशिया कप में टीम इंडिया के साथ मौजूद होना काफी मुश्किल हो सकता है. जब तक वो निगेटिव और फिट नहीं हो जाते वो टीम के साथ नहीं जा सकते हैं. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि एशिया कप में भी राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण ही टीम के साथ ट्रैवल करेंगे. इसे भी पढ़ें - वेब">https://lagatar.in/shekhar-suman-will-make-a-splash-in-the-web-series-ak-47-will-play-the-character-of-bihari-politician/">वेबसीरीज ‘एके-47’ में नजर आयेंगे शेखर सुमन, बिहारी पॉलिटिशयन का निभायेंगे किरदार
ये खिलाड़ी एशिया कप में खेलेंगे मैच
एशिया कप में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और स्टैंडबाय में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर टीम में शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/aruna-rai-and-yogendra-yadav-will-support-rahul-gandhi-in-bharat-jodo-yatra-said-rahul-this-is-a-long-fight-to-unite-the-country/">भारतजोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का साथ देंगे अरुणा राय और योगेंद्र यादव, बोले राहुल, यह देश को जोड़ने की लंबी लड़ाई है
राहुल द्रविड भारत के ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर्स
बता दें कि राहुल द्रविड भारत के ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर्स में गिने जाते है. राहुल द्रविड ने देश के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 13288 रन दर्ज हैं. राहुल द्रविड़ की टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 52.31 की रही है. वहीं वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 344 मैच में 10889 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत करीब 40 की रही है. इसे भी पढ़ें - लाल">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-red-mark-sensex-fell-400-points-nifty-slipped-below-17400/">लालनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 17400 से नीचे फिसली [wpse_comments_template]

Leave a Comment