Search

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर WFI ने एक साल के लिए लगाया बैन

New Delhi :  पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं. उनके ऊपर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने एक साल का बैन लगाया है.

 

विश्व चैंपियनशिप में निर्धारित वजन सीमा से नीचे नहीं आने के कारण कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से अमन सहरावत को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

 

मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में भारत के शीर्ष पदक दावेदारों में से एक 22 वर्षीय अमन को प्रतियोगिता के दिन निर्धारित वजन सीमा से 1.7 किलो अधिक वजन पाए जाने के कारण विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

 

डब्ल्यूएफआई ने एक पत्र में कहा कि आपको कारण बताओ नोटिस की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित किया जाता है. यह निर्णय अंतिम है.

 

निलंबन की अवधि के दौरान आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर डब्ल्यूएफआई द्वारा आयोजित या स्वीकृत किसी भी गतिविधि में भाग लेने या उससे जुड़ने से प्रतिबंधित किया जाता है. 3 सितंबर, 2025 को लिखे एक पत्र में डब्ल्यूएफआई ने अमन को कारण बताओ नोटिस जारी कर इस चूक के लिए स्पष्टीकरण मांगा था.

 

महासंघ ने कहा कि 29 सितंबर को दिए गए उनके जवाब को अनुशासन समिति ने असंतोषजनक पाया. इसमे कहा गया कि अनुशासन समिति ने 29 सितंबर 2025 को दिए गए आपके जवाब की विधिवत समीक्षा की.

 

इसके अतिरिक्त मुख्य कोच और सहायक कोचिंग स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया गया. गहन जांच के बाद समिति ने आपके जवाब को असंतोषजनक पाया और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

 

महासंघ ने अनुशासनहीनता और पेशेवरपन की कमी को कार्रवाई का कारण बताते हुए कहा कि एक ओलंपिक पदक विजेता होने के नाते अमन से आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है. इस वजह से अमन सहरावत अगले साल सितंबर तक कोई भी नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp