Search

भारत की अग्नि पी मिसाइल की गूंज दुनियाभर में, अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा, कुछ ही सेकंड में पाकिस्‍तान को कर सकती है तबाह

Washington :  अमेरिका की नजरों में भारत महाशक्ति बन कर उभर रहा है. परमाणु बमों से लैस चीन-पाकिस्‍तान के खतरे को देखते हुए भारत के अग्नि प्राइम मिसाइल परीक्षण की गूंज दुनियाभर में सुनी जा रही है.  अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की नयी पीढ़ी की यह मिसाइल मात्र कुछ सेकंड में पाकिस्‍तान को तबाह करने की ताकत रखती है.  अमेरिकी विशेषज्ञों के अनुसार इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत इसका कनस्‍तर के अंदर बंद होना है. टिन के डब्‍बे में बंद होने की वजह से इस मिसाइल में परमाणु बम फिट करने में लगने वाला समय नहीं लगता है. कहा कि भारत बहुत जल्‍द भीषण हमला करने में सक्षम हो गया है. इसे भी पढ़ें : Omicron">https://lagatar.in/amidst-the-threats-of-omicron-the-ministry-of-health-will-send-special-teams-to-10-states-415-cases-of-omicron-in-the-country/">Omicron

के खतरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में भेजेगा स्पेशल टीमें, देश में ओमिक्रॉन के 415 मामले    

अमेरिकन साइंटिस्‍ट की ताजा रिपोर्ट में अग्नि पी की खासियत के बारे में जानकारी

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्‍ट की ताजा रिपोर्ट में अग्नि पी की खासियत के बारे में जानकारी दी गयी है.    रिपोर्ट के अनुसार अग्नि पी मिसाइल के अंदर अग्नि -4 और अग्नि-5 की तकनीकों का समावेश किया गया है.    मिसाइल में नये रॉकेट मोटर्स, नेविगेशन सिस्‍टम और अन्‍य उपकरण लगाये गये हैं. खबरों के अनुसार यह मिसाइल   अग्नि 1 मिसाइल की जगह लेने जा रही है.  मिसाइल  में लगाया गया लॉन्‍चर इसे आसानी से एक जगह से दूसरी पर जगह पर शिफ्ट कर सकता है.  ऐसी भी सूचना है कि अग्नि पी और अग्नि 5 मिसाइलें एक साथ कई परमाणु बम गिराने में सक्षम हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें : ईरानी">https://lagatar.in/iranian-army-maneuvers-fired-16-missiles-simultaneously-israel-flared-up-indicated-to-attack/">ईरानी

सेना का युद्धाभ्‍यास, एक साथ 16 मिसाइलें दागी, इजरायल भड़का, दिये हमला करने के संकेत  

परमाणु बम मिसाइल के अंदर ही लगाकर रखा जाता है

अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि कनस्‍तर में सील बंद होने से अग्नि पी मिसाइलों पर, एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाते समय वातावरण का प्रभाव नहीं पड़ता.  इस संस्‍करण में परमाणु बम मिसाइल के अंदर ही लगाकर रखा जाता है.  इस वजह से इमर्जेंसी में भारत मात्र कुछ सेकंड में ही दुश्‍मन के खिलाफ परमाणु बम से पलटवार कर सकता है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत ने इस मिसाइल को पाकिस्‍तान को लक्ष्‍य करके बनाया है. वैज्ञानिकों की मानें तो परमाणु बम जब कनस्‍तर में बंद मिसाइलों के अंदर फिट करके रखा जाता है तो इसे परमाणु संकट के समय दुश्‍मन के लिए पकड़ पाना आसान नहीं होगा. इसे भी पढ़ें :  CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-reached-ancestral-village-grand-welcome-family-roamed-on-bullock-cart-people-showered-flowers/">CJI

एनवी रमना पहुंचे पैतृक गांव, भव्य स्वागत, बैलगाड़ी पर सपरिवार घूमे, लोगों ने फूल बरसाये

भारत अब बहुत कम समय में जवाबी हमला कर सकता है

भारत अब बहुत कम समय में जवाबी हमला कर सकता है.  भारत की अग्नि 5 मिसाइल 5 हजार किमी तक मार कर सकती है. यह मिसाइल कनस्‍तर से लैस है और उसी को अब अग्नि पी में फिट किया गया है. रिपोर्ट कहती है कि भारत एक मिसाइल से कई परमाणु बम गिराने की तकनीक पर काम कर रहा है. इसे MIRV तकनीक कहा जाता है और चीन के पास यह तकनीक पहले से ही मौजूद है. ऐसी अफवाह थी कि भारत ने जून 2021 में किये गये अपने टेस्‍ट में MIRV तकनीक का परीक्षण किया था लेकिन भारतीय रक्षा सूत्रों का कहना है कि इस तकनीक को बनाने और परीक्षण करने में अभी दो और साल लगेंगे. वैज्ञानिकों के अनुसार अगर भारत MIRV क्षमता हासिल कर लेता है तो वह कम मिसाइलों से ज्‍यादा लक्ष्‍यों को तबाह कर पायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp