इसे भी पढ़ें : Omicron">https://lagatar.in/amidst-the-threats-of-omicron-the-ministry-of-health-will-send-special-teams-to-10-states-415-cases-of-omicron-in-the-country/">OmicronIndia recently test-launched a new nuclear-capable ballistic missile. @mattkorda">https://twitter.com/mattkorda?ref_src=twsrc%5Etfw">@mattkorda
">https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India
and I take a closer look in this blog that also includes a great Planet Labs satellite image of the missile launcher on the pad shortly before launch. https://t.co/JpP0H9ID77https://t.co/JpP0H9ID77">https://t.co/JpP0H9ID77
href="@planet">https://twitter.com/planet?ref_src=twsrc%5Etfw">@planet
#India
— Hans Kristensen (@nukestrat) December">https://twitter.com/nukestrat/status/1474128058562985995?ref_src=twsrc%5Etfw">December
23, 2021
के खतरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में भेजेगा स्पेशल टीमें, देश में ओमिक्रॉन के 415 मामले
अमेरिकन साइंटिस्ट की ताजा रिपोर्ट में अग्नि पी की खासियत के बारे में जानकारी
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट की ताजा रिपोर्ट में अग्नि पी की खासियत के बारे में जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार अग्नि पी मिसाइल के अंदर अग्नि -4 और अग्नि-5 की तकनीकों का समावेश किया गया है. मिसाइल में नये रॉकेट मोटर्स, नेविगेशन सिस्टम और अन्य उपकरण लगाये गये हैं. खबरों के अनुसार यह मिसाइल अग्नि 1 मिसाइल की जगह लेने जा रही है. मिसाइल में लगाया गया लॉन्चर इसे आसानी से एक जगह से दूसरी पर जगह पर शिफ्ट कर सकता है. ऐसी भी सूचना है कि अग्नि पी और अग्नि 5 मिसाइलें एक साथ कई परमाणु बम गिराने में सक्षम हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें : ईरानी">https://lagatar.in/iranian-army-maneuvers-fired-16-missiles-simultaneously-israel-flared-up-indicated-to-attack/">ईरानीसेना का युद्धाभ्यास, एक साथ 16 मिसाइलें दागी, इजरायल भड़का, दिये हमला करने के संकेत
परमाणु बम मिसाइल के अंदर ही लगाकर रखा जाता है
अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि कनस्तर में सील बंद होने से अग्नि पी मिसाइलों पर, एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाते समय वातावरण का प्रभाव नहीं पड़ता. इस संस्करण में परमाणु बम मिसाइल के अंदर ही लगाकर रखा जाता है. इस वजह से इमर्जेंसी में भारत मात्र कुछ सेकंड में ही दुश्मन के खिलाफ परमाणु बम से पलटवार कर सकता है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत ने इस मिसाइल को पाकिस्तान को लक्ष्य करके बनाया है. वैज्ञानिकों की मानें तो परमाणु बम जब कनस्तर में बंद मिसाइलों के अंदर फिट करके रखा जाता है तो इसे परमाणु संकट के समय दुश्मन के लिए पकड़ पाना आसान नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-reached-ancestral-village-grand-welcome-family-roamed-on-bullock-cart-people-showered-flowers/">CJIएनवी रमना पहुंचे पैतृक गांव, भव्य स्वागत, बैलगाड़ी पर सपरिवार घूमे, लोगों ने फूल बरसाये

Leave a Comment