Search

भारत की दो टूक, पाक की आक्रामकता का करारा जवाब, झूठे दावों को किया खारिज

  • कर्नल सोफिया कुरैशी बोलीं- सीमा पार से लगातार हमला, भारत की चौकसी
  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- नागरिकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय
  • विंग कमांडर व्योमिका सिंह बोलीं, भारत ने सटीक जवाबी कार्रवाई और झूठे प्रचार का दिया जवाब
  • पाकिस्तान की हरकतें युद्ध अपराध के दायरे में
  • नागरिक विमानों की आड़ में पाक कर रहा हमला
NewDelhi :  पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने शनिवार सुबह एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग कर बीते रात हुए घटनाक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी. इस ब्रीफिंग का नेतृत्व विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया. उनके साथ मंच पर भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं. प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने पाकिस्तान की लगातार आक्रामक गतिविधियों, हवाई घुसपैठ और झूठे प्रचार अभियान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने स्पष्ट किया है कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं और केवल चिन्हित सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं. भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रामक गतिविधियां की हैं. ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, लड़ाकू विमान और मिसाइलों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किये गये, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने इनमें से अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. कर्नल कुरैशी ने यह भी बताया कि बीती रात पंजाब स्थित एयरबेस को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ने हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. चिंता की बात यह थी कि पाकिस्तान ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए नागरिक विमानों का इस्तेमाल किया, ताकि वे अपनी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों में छिपा सकें. https://twitter.com/AHindinews/status/1921078808142377360

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर भारी गोलाबारी की, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गयी. इससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति और बढ़ गयी है. उन्होंने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के उल्लंघन के रूप में बताया और कहा कि पाकिस्तान की ऐसी हरकतें साफ तौर पर युद्ध अपराध की श्रेणी में आती है. https://twitter.com/AHindinews/status/1921079225726984337

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि एक त्वरित और सुनियोजित जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमले किये हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान शुरू किया है, जिसमें भारतीय S-400 मिसाइल प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा एयरबेस को नष्ट करने जैसे झूठे दावे किये जा रहे हैं. कहा कि भारत इन सभी झूठे दावों को सख्ती से खारिज करता है. हमारी सभी प्रमुख रक्षा प्रणालियां सुरक्षित और पूरी तरह परिचालनशील हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1921080295333523611

Follow us on WhatsApp