Search

Ind Vs Aus: बल्लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने फेरा पानी

Mohali: मोहाली में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत की करारी हार हुई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 209 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. इसे पढ़ें-पटना">https://lagatar.in/jdu-mlc-dinesh-singh-detained-at-patna-airport-information-about-receipt-of-huge-amount-of-cash-patna-bihar-jdu-mlc-dinesh-singh-custody-inquiry/">पटना

एयरपोर्ट पर ह‍िरासत में ल‍िए गए JDU MLC दिनेश सिंह, भारी मात्रा में म‍िला कैश
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने दिखाया दम भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने दमपर पारी खेली. भारत ने 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने सब फेल हो गया. कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 23 बॉल में 61 रन बनाए और बाद में मैथ्यू वेड की तूफानी पारी ने भारत से मैच पूरी तरह छीन लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 4 विकेट से मात दी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-old-father-arrived-to-collect-sons-body-gave-his-life-after-dispute-with-girlfriend/">हजारीबाग:

बेटे का शव को लेने पहुंचे वृद्ध पिता, प्रेमिका से विवाद के बाद दे दी थी जान
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp