LagatarDesk : अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लॉन्च हो गया है. यह इंडेक्स क्रिप्टोकरेंसी को ट्रैक करेगा. मुंबई की फाइनेंशियल कंटेट प्रोवाइडर कंपनी टिकरप्लांट ने इसे अपने ऐप CryptoWire के जरिए लॉन्च किया है. इस क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स का नाम IC15 रखा गया है.
ये हैं क्रिप्टोमार्केट में लिस्टेड टॉप 15 करेंसी
IC15 इंडेक्स के टॉप क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन, एथेरियम, बिटकॉइन कैश, चेन लिंक, पोल्का डॉट, कार्डानो, लिटेकॉइन, एवलॉन्च, बाइनेंस कॉइन, सोलाना, एक्सआरपी, सीबा इनु, टेरा, यूनीस्वैप और डोजीकॉइन शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : तिहाड़ जेल में कैदियों ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पहले खुद को किया घायल, फिर फंदे पर लटके
इंडेक्स की मदद से क्रिप्टोमार्केट में आयेगी ट्रांसपरेंसी
कंपनी के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स IC15 दुनियाभर के प्रमुख क्रिप्टो मार्केट में लिस्टेड टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी के परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगी और उसे मापेगी. यह इंडेक्स मार्केट की 80 फीसदी से अधिक एक्टिविटी पर नजर रखेगा. जिससे मार्केट की वास्तविक स्थिति का पता चल पायेगा. इससे क्रिप्टो मार्केट में ट्रांसपरेंसी बढ़ेगी.
इसे भी पढ़े : सूरत : प्रिंटिंग मिल के पास गैस रिसाव, 4 कर्मी की मौत, 25 की हालत गंभीर
10 हजार रखी गयी है इंडेक्स की बेस वेल्यू
मालूम हो कि पिछले कुछ साल से क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. निवेशक इसमें जमकर पैसा लगा रहे हैं. इसको देखते हुए कंपनी ने यह इंडेक्स लॉन्च किया है. इस IC15 इंडेक्स की बेस वैल्यू 10,000 पर सेट है. साथ ही बेस डेट 1 अप्रैल 2018 रखा गया है. 1 जनवरी 2022 तक इंडेक्स ओपन वैल्यू 71,463.30 पांइट थी.
इसे भी पढ़े : माईका नगरी में हुआ श्याम बाबा के भक्ति संध्या का आयोजन
ब्लॉकचेन इकोसिस्टम के नॉलेज सर्किल को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य
IC15 को लॉन्च करने का मकसद पूरे क्रिप्टो और ब्लॉकचेन इकोसिस्टम के नॉलेज सर्किल को बढ़ाना है. CryptoWire के एमडी और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जिगीश सोनागारा ने कहा कि इंडेक्स के जरिए निवेशक सीखकर बेहतर तरीके से कमाई कर सकते हैं.
टिकरप्लांट ने दिसंबर 2021 को लॉन्च किया था क्रिप्टोवायर
टिकरप्लांट ने दिसंबर 2021 में सुपर ऐप क्रिप्टोवायर लॉन्च किया था. यह क्रिप्टो यूजर्स को रियल टाइम मार्केट प्राइस, न्यूज, नॉलेज और रिसर्च के बारे में बताता है. टिकरप्लांट क्रिप्टो यूनिवर्सिटी नाम के अपने क्रिप्टो यूट्यूब चैनल के जरिए डिजिटल लेन देन सीखने में मदद करता है.
[wpse_comments_template]