के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 68.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 584.554 अरब डॉलर हो गया था. विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को खत्म सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-five-people-belonging-to-the-same-family-committed-suicide-in-supaul-bodies-of-husband-and-wife-and-children-found-hanging/36969/">बिहार
: सुपौल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और बच्चों के शव फंदे पर झूलते मिले
स्वर्ण भंडार 1.206 अरब डॉलर घटा
RBI के आंकड़ों के अनुसार, पांच मार्च को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) में गिरावट की वजह से मुद्रा भंडार में कमी आयी है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में FCA 3.002 अरब डॉलर घटकर 539.613 अरब डॉलर रह गयी. FCA को दर्शाया डॉलर में जाता है. इसके साथ ही यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा संपत्ति भी शामिल होती हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.206 अरब डॉलर घट कर 34.215 अरब डॉलर हो गया. इसे भी पढ़े :Aly">https://lagatar.in/rubina-and-abhinav-performed-a-tremendous-dance-to-the-songs-of-aly-goni-and-jasmin-bhasin/36961/">AlyGoni और Jasmin Bhasin के गाने पर Rubina और Abhinav ने किया जबरदस्त डांस
IMF के साथ एसडीआर में आयी गिरावट
देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) में मिला Special Drawing Rights (एसडीआर) 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 1.506 अरब डॉलर रह गया. IMF के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी घटकर 4.965 अरब डॉलर रह गया. इसमें 36 मिलियन डॉलर की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े :खुदरा">https://lagatar.in/retail-inflation-rises-to-5-03-percent-in-february-industrial-output-growth-is-negative/36962/">खुदरामहंगाई दर फरवरी में बढ़कर 5.03 फीसदी, औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर रही नेगेटिव
साप्ताहिक आधार पर रुपया 23 पैसा मजबूत
कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट आने के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में लगातार... तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिल रही. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 72.79 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.66 पर मजबूत खुला. अंत में यह अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 72.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. तेजी के पिछले तीन सत्रों के दौरान रुपया प्रति डॉलर 46 पैसे मजबूत हुआ है. साप्ताहिक आधार पर रुपये में 23 पैसे की मजबूती आयी है. इसे भी पढ़े :एडीआर">https://lagatar.in/adr-report-bjp-is-the-first-choice-of-defectors-45-mlas-who-changed-party-in-2016-2020-went-to-bjp/36955/">एडीआरकी रिपोर्ट : दलबदलुओं की पहली पसंद BJP, 2016-2020 में पार्टी बदलने वाले 45 फीसदी विधायक भाजपा में गये

Leave a Comment