के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इससे पहले पांच मार्च को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.255 अरब डॉलर घटकर 580.299 अरब डॉलर रह गया था. विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को खत्म सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े :Corona">https://lagatar.in/corona-update-39-new-corona-patients-found-in-ranchi-today-death-of-one/39865/">Corona
update : आज रांची में कोरोना के 39 नये मरीज मिले, एक की हुई मौत
FCA में वृद्धि के कारण बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार
RBI के आंकड़ों के अनुसार, 12 मार्च को खत्म सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में वृद्धि होने के कारण मुद्रा भंडार में भी बढ़तोरी हुई है. फॉरेन करेंसी एसेट्स, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है. RBI के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में FCA 1.409 अरब डॉलर बढ़कर 541.022 अरब डॉलर हो गयी. FCA को डॉलर में दर्शाया जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पॉउड और येन जैसी अन्य फॉरेन करेंसी एसेट्स भी शामिल होती हैं. इसे भी पढ़े :तृणमूल">https://lagatar.in/parliamentary-standing-committee-headed-by-trinamool-leader-said-the-government-should-implement-one-of-the-three-agricultural-laws/39881/">तृणमूलनेता की अध्यक्षता वाली संसदीय स्टैंडिंग कमेटी ने कहा, तीनों कृषि कानूनों में से एक को लागू करे सरकार
स्वर्ण मुद्रा भंडार में भी आयी तेजी
RBI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 33.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.551 अरब डॉलर हो गया. पिछले सप्ताह भारत के स्वर्ण मुद्रा भंडार में गिरावट आयी थी. देश को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में मिला Special drawing right 40 लाख डॉलर घटकर 1.501 अरब डॉलर रह गया. IMF के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 20 लाख घटकर 4.963 अरब डॉलर रह गया. इसे भी पढ़े :इन">https://lagatar.in/positive-energy-will-come-into-the-house-from-these-plants-and-will-remain-healthy/39821/">इनपौधों से घर में आयेगी पॉजिटीव एनर्जी और रहेंगे स्वस्थ
डॉलर का शुद्ध खरीदार है RBI
RBI लगातार... अमेरिकी डॉलर का शुद्ध खरीदार बना हुआ है. उसने हाजिर बाजार से जनवरी में 2.854 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की. जनवरी में केंद्रीय बैंक ने हाजिर बाजार में 18.225 अरब अमेरिकी डॉलर खरीदे. इसके साथ ही 15.371 अरब अमेरिकी डॉलर की बिक्री की. RBI ने दिसंबर 2020 में सकल आधार पर 3.991 अरब डॉलर खरीदे थे. जबकि उसने जनवरी 2020 में सकल आधार पर 10.266 अरब डॉलर की खरीद की थी. इसे भी पढ़े :TATA">https://lagatar.in/tata-communications-now-fully-private-government-sold-10-stake/39870/">TATACommunications अब पूरी तरह हो गयी प्राइवेट, सरकार ने बेच दी 10 फीसदी हिस्सेदारी
Leave a Comment