Patna : हिंदुस्तान की पहचान भगवा से ही है. यह बात केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगवा पर दिये बयान प्रतिक्रिया देते हुए कहा. उन्होंने कहा कि अभी उन्हें भगवा से दिक्कत है, आने वाले कुछ समय में उन्हें हिंदुस्तान से भी दिक्कत होने लगेगी. जिसको भगवा रंग से दिक्कत है, उसे हिंदुस्तान से भी दिक्कत हो, क्योंकि हिंदुस्तान की पहचान भगवा से ही है. राहुल गांधी इसलिए चुप हैं, क्योंकि वह एंटी हिंदुस्तानी हैं.
महबूबा मुफ्ती पत्थरबाजों का साथ देती हैं,आतंकियों के समर्थन में भी खड़ी हो जाती हैं
इसके अलावा गिरिराज सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव, दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स का शिलान्यास सहित अन्य मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में पाये जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को हटाने की नीति पर महबूबा मुफ्ती ने आवाज उठाई है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महबूबा मुफ्ती कभी पाकिस्तान की बात करती हैं, कभी पत्थरबाजों का साथ देती हैं. वह आतंकवादियों के समर्थन में खड़ी हो जाती हैं. इसलिए उनकी किसी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की वोटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि झारखंड में सत्ता बदलेगी और एनडीए की सरकार बनेगी.
एम्स के लिए नीतीश पूर्व पीएम वाजपेयी के कार्यकाल से ही लगे थे, पर तेजस्वी को क्रेडिट चाहिए
बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया. इस पर तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था. गिरिराज सिंह ने इस संबंध में कहा कि बिहार के लोगों को रोजगार नीतीश कुमार ने दिया तो वह कहने लगे कि रोजगार उन्होंने दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया है. इसकी मांग वर्षों से चली आ रही थी. एम्स के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल से ही लगे हुए थे. लेकिन, तेजस्वी यादव को क्रेडिट चाहिए.